फ्रांस के युवाओं द्वारा ग्रामीण विकास पर अध्ययन
फ्रांस के इ एम नारमेन्डी प्रबन्धन कालेज के युवाओं का मत है कि उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल एंव उचित शौचालय की व्यवस्थाएं करना जरूरी हैं। वहीं ग्रामीण क्षैत्रों मे कुटीर उधोगो को बढावा देकर विपणन सुविधाएं उपलब्ध करवाना विकास के लिए आवश्यक हैं। महिलाओं की विकास की गतिविधियों मे सक्रिय सहभागिता बढानी होगी।
फ्रांस के इ एम नारमेन्डी प्रबन्धन कालेज के युवाओं का मत है कि उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल एंव उचित शौचालय की व्यवस्थाएं करना जरूरी हैं। वहीं ग्रामीण क्षैत्रों मे कुटीर उधोगो को बढावा देकर विपणन सुविधाएं उपलब्ध करवाना विकास के लिए आवश्यक हैं। महिलाओं की विकास की गतिविधियों मे सक्रिय सहभागिता बढानी होगी।
युवाओं ने विधा भवन पॉलिटेक्निक महाविधालय कम्युनिटी डवलपमेन्ट थ्रू पॉलिटेक्निक स्कीम के तत्वावधान मे भारत सरकार की सी.डी.टी.पी. स्कीम व स्वैछिक संस्थाओं के कार्यो से गांवों मे आये बदलाव का अध्ययन कर यह निष्कर्ष प्रस्तुत किये।
विद्या भवन पॉलिटेक्निक मे आयोजित प्रस्तुतिकरण मे युवाओं ने कहा कि कच्ची बसितयों मे चल पुस्तकालय, ग्रामीण युवाओं मे तकनीकी प्रशिक्षण एंव ग्राम क्षैत्रों मे तकनीकी हंस्तातरण से रोजगार व विकास के नए आयाम स्थापित हो रहें हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा पर अधिक ध्यान देने से यह आयाम और मजबुत होगें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधा भवन के अध्यक्ष रियाज तहसीन ने युवाओं से कहा कि मानवतावादी व सौहार्द पूर्ण विश्व ही सही अर्थो मे वैश्वीकरण हैं। अध्यक्षीय उदबोधन मे सामाजिक-राजनीतिक चिन्तक प्रो. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी स्वैछिक प्रयासों मे गावों मे बदलाव आ रहे हैं।
कार्यक्रम मे अलर्ट संस्थान के निदेशक जितेन्द्र मेहता ने कहा कि भारत को जानने के लिए गांवों को जानना बहुत जरूरी है। एडवेन्ट संस्थान के विनित बया, युनिवरसीटी प्रबन्धन महाविधालय की सूरभी गोदावत, सी.डी.टी.पी. स्कीम के योगेश दशोरा, सुधीर कुमावत, उमाशंकर जोशी ने इन युवाओं को ग्रामीण विकास के विभिन्न पक्षों से अवगत कराया।
सी.डी.टी.पी. के समन्वयक व प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि भारत में ग्रामीण विकास का अध्ययन करने आये फ्रांस के नोरमोन्डी महाविधालय के मैनेजमेन्ट में अध्ययनरत युवाओं ने सी.डी.टी.पी. स्कीम का अध्ययन कर उदयपुर जिले के सीसारमा, नार्इ, चिरवा, गोगुन्दा, पाटिया, रावलिया खुर्द, जाकर वहां पर ग्रामीण विकास से सम्बंधित कार्य तकनीकी प्रषिक्षण, तकनीकी हस्तांतरण, जल ग्रहण विकास , ग्रामीण परिवेष, संस्कृति व रोजगार, शिक्षा आदि विकास कार्य को समझा व अध्ययन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal