"व्यापार एवं सुचना प्रोद्योगिकी के लिए सफलता के मन्त्र", दो दिवसीय कार्यशाला ऐश्वर्या कॉलेज में
वोलकेम इंड़िया लिमिटेड के अध्यक्ष सत्येन्द्र महाजन ने आज ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा की मनुष्य का जीवन एक स्कूल है जहाँ हर वक्त परीक्षा होती है, जहाँ हमें हर पड़ाव को पार करना है। “व्यापार एवं सुचना प्रोद्योगिकी के लिए सफलता के मन्त्र” विषय पर दो […]
वोलकेम इंड़िया लिमिटेड के अध्यक्ष सत्येन्द्र महाजन ने आज ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा की मनुष्य का जीवन एक स्कूल है जहाँ हर वक्त परीक्षा होती है, जहाँ हमें हर पड़ाव को पार करना है।
“व्यापार एवं सुचना प्रोद्योगिकी के लिए सफलता के मन्त्र” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला का उदघाटन आज ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वोलकेम इंड़िया लिमिटेड के अध्यक्ष सत्येन्द्र महाजन तथा वरिष्ठ अतिथि डॉ. आर.पी सिंह थे।
समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वरा दीपप्रज्वलन के किया इस मौके पर कर्यक्रम के प्रथम सत्र में महाजन ने नेत्रत्व के गुणों के विकास पर जोर दिया तथा सफलता के 9 सूत्र जिज्ञासा, क्रियाशीलता, वाकपटुता, चरित्र, प्रोत्साहन, द्रढ विश्वास, पर्याप्ता आदि पर विवेचन दिया। वरिष्ठ अतिथि डॉ. आर. पी सिंह ने विद्यार्थियो से कहा की प्रतिस्पर्धा के युग में अपने आप को कायम रखने के लिए अपनी गुणवक्ता में सुधार पर बल देना होगा जिससे आप सफलता के मुकाम को छु सकते हैं। साथ ही करुणेश सक्सेना ने कहा की सामान्य ज्ञान व बुद्धिमता से आप केवल नौकरी पा सकते हैं, लेकिन भावनात्मक बुद्धिमता उसे सफल बनती है।
कार्यक्रम के दौरान द्वितीय सत्र में “२१वी सदी योग्य प्रबन्धन समय की मांग” विषय पर जे. के. सीमेंट निम्बाहेडा के सहायक उपाध्यक्ष डा आर. पी. सिंह ने कहा की 21वी सदी योग्य प्रबन्धन बहुत आवयश्क है, शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारी ज्ञान भी आवयश्क है तथा अहमदाबाद से आए वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नित्येश भट्ट ने सुचना एवं प्रोद्योगिकी में संसाधनो का प्रबन्धन विषय पर बोलते हुए कहा की सुचना एव प्रोद्योगिकी के संसाधनो को ध्यान में रखने की आवश्यकता है।
इस पुरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यशाला समन्वयक कपिल श्रीमाली ने कहा कि कल समारोह का समापन होगा जिसके मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के कुलपति आइ.वि. त्रिवेदी होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal