कारोबार ग्रोथ की भूख दिलायेगी कामयाबी


कारोबार ग्रोथ की भूख दिलायेगी कामयाबी

बीएनआई दिल्ली के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि जीवन में वे कारोबारी सफल हो सकते है जिनके भीतर कारोबार को उंचाईयों पर ले जाने की भूख हो। वे आज बीएनआई संस्था के उदयपुर चेप्टर द्वारा होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित बैठक में शहर के युवा उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कारोबार की सफलता का दूसरा मंत्र बताते हुए कहा कि अपने ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त मटेरियल उत्पाद उपलब्ध कराना चाहिये, उसमें जरा सी कमी होने पर तुरन्त दूसरा माल उपलब्ध कराना चाहिये ताकि बाजार में अपनी विश्वसनीयता बनी रहे।

 

कारोबार ग्रोथ की भूख दिलायेगी कामयाबी

बीएनआई दिल्ली के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि जीवन में वे कारोबारी सफल हो सकते है जिनके भीतर कारोबार को उंचाईयों पर ले जाने की भूख हो। वे आज बीएनआई संस्था के उदयपुर चेप्टर द्वारा होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित बैठक में शहर के युवा उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कारोबार की सफलता का दूसरा मंत्र बताते हुए कहा कि अपने ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त मटेरियल उत्पाद उपलब्ध कराना चाहिये, उसमें जरा सी कमी होने पर तुरन्त दूसरा माल उपलब्ध कराना चाहिये ताकि बाजार में अपनी विश्वसनीयता बनी रहे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्राहकों को कस्टमर सर्विस, क्वालिटी कन्ट्रोल, प्राईज़ को मद्देनजर रखते हुए ग्राहकों को श्रेष्ठ उत्पाद उपलब्ध कराना चाहिये। इसमें किसी एक की कमी कारोबार की नीचे ला सकती है। उन्होेंने कहा कि वैश्विक बीएनआई संस्था आपसी कारोबार को प्राथमिकता देते हुए आपस में कारोबार की बारीकियां सीखने का अवसर प्रदान करती है।

Click here to Download the UT App

इस अवसर पर जयपुर बीएनआई के कार्यकारी निदेशक अक्षय गोयल ने बताया कि आपसी तालमेल व समन्वय से कारोबार में वृद्धि करने के लिये प्रोत्साहित करती है। प्रारम्भ में उदयपुर संभागीय अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal