गिट्स में टेक्नॉकृति 2017 का सफलतापूर्वक समापन
गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में 20 जून 2017 को टेक्नॉकृति 2017 का एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें डिप्लोमा स्तर के राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न कॉलेज के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जो विभिन्न सामाजिक व साइंटिफिक प्रोजेक्ट्स व इनोवेटिव आईडि़या के माध्यम से
गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में 20 जून 2017 को टेक्नॉकृति 2017 का एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें डिप्लोमा स्तर के राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न कॉलेज के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जो विभिन्न सामाजिक व साइंटिफिक प्रोजेक्ट्स व इनोवेटिव आईडि़या के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपने – अपने इनोवेटिव आईडिया के माध्यम से विद्यार्थियो ने दिखा दिया कि छोटी- छोटी तकनीकी का प्रयोग करके हम अपने जीवन स्तर को कितना ऊंचा उठा सकते हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत गिट्स डायरेक्टर डॉ. के. एन. सेठ ने आये हुऐ अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुये किया। कार्यक्रम के संयोजक मोहित माथुर ने बताया कि इस आयोजन में आये हुये फेकल्टी मेम्बर्स के लिए पैनल डिस्क्शन का कार्यक्रम रखा गया जिसका मुख्य उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को साझा करना हैं।
कार्यक्रम अतिथि के तौर पर श्री आई. ए. काजी (डिप्टी डायरेक्टर ऑल इण्डिया, रेडियों) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां हम सेटेलाईट की दुनिया में आगे बढ रहे हैं, वही अपने तकनीकी को ग्रामीण स्तर तक ले जाने की जरूरत है। जिससे तकनीकी विकास का फायदा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच सके। प्रो. सुनिल जोशी (विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रोनिक्स डिपार्टमेंट, सी.टी.ए.ई., उदयपुर) के अनुसार तकनीकी संस्थान व उद्योगों के बीच के अन्तराल को कम करना पडेगा तभी इस रिसर्च का सही अर्थ लोगो के समक्ष आ सकेगा तथा रोजगार की समस्याओं को कम किया जा सकेगा। डॉ. आर.सी. पुरोहित (साइंटिफिक ऑफिसर एन.पी.सी.आई.एल. कोटा) सुझाव व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी इन्स्टिटियूट का विकास तभी सम्भव है जब विद्यार्थियों के साथ-साथ फेकल्टी मेम्बर भी इनोवेटिव हो। विद्याभवन पोलेटेक्निक उदयपुर के प्राचार्य प्रो. अनिल मेहता ने बताया कि हमें गांवों में छुपी प्रतिभा को खोजकर समाज के सामने लाना हैं जिससे समाज के विकास में अपना योगदान दे सके।
इन सभी अतिथियों के साथ गिट्स के फाईंनेंस कन्ट्रोलर श्री बी.एल. जांगिड़ व डॉ. दीपक शर्मा (हेड आर.ई.एस., सी.टी.ए.ई.) ने मंच साझा करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
अन्त में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 18 हजार रूपये राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, अजमेर, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये विद्याभवन पोलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर व तृतीय पुरस्कार 6 हजार रूपये राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा को दिया गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर, राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, झालावाड़ को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु राज चौहान एवं श्रीमती शालिनी जैन द्वारा किया गया। धन्यवाद पारित इन्जिनियर सौरभ पोरवाल द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal