शेरनी ‘‘महक” का सफल ऑपरेशन
जैविक उद्यान, सज्जनगढ़ की शेरनी ‘‘महक’’ (7 वर्ष) का ऑपरेशन मंगलवार को विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।उपवन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि महक दायी ऑख में ‘‘चेरी आई’’ (तीसरी पलक की अतिवृद्धि) बीमारी से ग्रसित हो गई थी, जिसकी शल्य चिकित्सा जयपुर जू के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविन्द माथुर के निर्देशन में जोधपुर जू के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉॅ श्रवण सिंह राठौड़ एवं उदयपुर जू के पशु चिकित्सक डॉ करमेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्ण की।
जैविक उद्यान, सज्जनगढ़ की शेरनी ‘‘महक’’ (7 वर्ष) का ऑपरेशन मंगलवार को विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
उपवन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि महक दायी ऑख में ‘‘चेरी आई’’ (तीसरी पलक की अतिवृद्धि) बीमारी से ग्रसित हो गई थी, जिसकी शल्य चिकित्सा जयपुर जू के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविन्द माथुर के निर्देशन में जोधपुर जू के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉॅ श्रवण सिंह राठौड़ एवं उदयपुर जू के पशु चिकित्सक डॉ करमेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्ण की।
टीम ने इसका सेम्पल लेकर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली (उत्तरप्रदेश) में ‘‘हिस्टोपेथोलोजिकल’’ जांच हेतु भिजवाया है। ‘‘महक’’ की अभी गहन देखभाल की जा रही है एवं उम्मीद है कि वो अतिशीघ्र स्वस्थ हो जाएगी। ‘‘महक’’ के ऑख की शल्य चिकित्सा दौरान आवश्यक दवाइयां दी गई एवं नसों में तरल पदार्थ पहुॅचाया गया। उक्त शल्य प्रक्रिया में 90 मिनट्स का समय लगा। शल्य प्रक्रिया के पश्चात् शेरनी ‘‘महक’’ बिना किसी जटिलता के स्वस्थ दिखी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal