geetanjali-udaipurtimes

सुधर्म सागर जी का कविता में मंगल प्रवेश 8 जुलाई को

आदिनाथ मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने वक्तव्य प्रसारित करते हुए बताया कि संत शिरोमणि पूज्य सुधर्म सागर जी महाराज का चातुर्मास कविता गांव स्थित महावीर धाम में होगा। कविता गांव के ग्रामवासियों व श्रेष्ठीजनों के आग्रह पर पूज्य सुधर्म सागर जी महाराज ने यह स्वीकारोक्ति प्रदान की।

 | 
सुधर्म सागर जी का कविता में मंगल प्रवेश 8 जुलाई को

आदिनाथ मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने वक्तव्य प्रसारित करते हुए बताया कि संत शिरोमणि पूज्य सुधर्म सागर जी महाराज का चातुर्मास कविता गांव स्थित महावीर धाम में होगा। कविता गांव के ग्रामवासियों व श्रेष्ठीजनों के आग्रह पर पूज्य सुधर्म सागर जी महाराज ने यह स्वीकारोक्ति प्रदान की। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट, उदयपुर मेवाड़ के संस्थापक सचिव पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि दिनांक 8 जुलाई प्रातः 7.30 बजे व बड़ी भव्यता के साथ महाराज सुधर्म सागर जी उदयपुर से विहार करते हुए कविता गांव में मंगल प्रवेश करेंगे। 8 जुलाई को कलश स्थापना कार्यक्रम होगा।

पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व देवस्थान विभाग के पूर्व आयुक्त शांतिलाल नागदा होंगे। अध्यक्षता डॉ. भगवतीशंकर व्यास करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. महात्मा होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal