सुहालका महासभा चुनाव: बाबुलाल अध्यक्ष व किशनलाल चुने गए कोषाध्यक्ष
सुहालका (कलाल) महासभा के त्रेवार्षिक चुनाव हेतु मतदान रविवार को संपन्न हुए जिसमें समाज के पंजीकृत 1283 में से 989 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सुहालका (कलाल) महासभा के त्रेवार्षिक चुनाव हेतु मतदान रविवार को संपन्न हुए जिसमें समाज के पंजीकृत 1283 में से 989 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
निर्वाचन अधिकारी मनोहर लाल सुहालका ने बताया कि चुनाव मतदान स्थल से 14-100 फीट रोड स्थित सुहालका भवन में प्रातः 10 बजे से ही मतदाताओं का उत्साह चरम पर था। महिलाओं ने बम्पर वोटिंग कर सायं 4 बजे तक मतदान का आंकडा 77ः पर पहुचा दिया।
अध्यक्ष पद पर ुए मुकाबले में चार उम्मीदवारो में से श्री बाबू लाल सुहालका को सवैधिक 377 मत प्राप्त हुए जो श्री रीतेश सुहालका को प्राप्त 302 मत के मुकाबले 75 मतों से विजयी रहे।
महांमत्री पद पर पूर्व में ही श्री सूर्य प्रकाश सुहालका निर्विरोध निर्वोचित हुए। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिये हुए मतदान में श्री किशन लाल सुहालका को सर्वोधिक 507 मतों के मुकाबले श्री जितेश सुहालका को प्राप्त मत 439 के मुकाबले 68 मनों से विजयी रहे।
अध्यक्ष पद हेतु अन्य उम्मीदवार श्री ख्याली लाल सुहालका को 221 मत व श्री हरीश सुहालका को 82 वोट मिले।
तीनों विजेताओं को निर्वाचन अधिकारी द्वारा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर हजारों समाजजन मौजुद थे। मतदान हेतु कुल 36 बुथ बनाए गए थे। नतीजों की घोषणा के बाद विजेताओं के समर्थ को ने उन्हे फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ो एवं आतिशबाजी से अभिवादन किया। तीनों ही पदाधिकारियों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal