सुखाड़िया कैंपस बना वाई-फाई ज़ोन


सुखाड़िया कैंपस बना वाई-फाई ज़ोन

आज सुखाडिया कैम्पस में छात्रसंघ की मांग पर कुलपति आई वी त्रिवेदी ने कैंपस में वाई-फाई ज़ोन का उद्घाटन किया। इस सुविधा से कैंपस के छात्र ही नहीं अपितु वाई-फाई की सीमा में आने वाले लोग भी इन्टरनेट की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उद्घाटन में मुख्य अतिथि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के मुकेश मोदी, प्रो. आई.वी.त्रिवेदी, पी.जी डीन प्रो. वेणुगोपालन और केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा थे।

 
सुखाड़िया कैंपस बना वाई-फाई ज़ोन

आज सुखाडिया कैम्पस में छात्रसंघ की मांग पर कुलपति आई वी त्रिवेदी ने कैंपस में वाई-फाई ज़ोन का उद्घाटन किया। इस सुविधा से कैंपस के छात्र ही नहीं अपितु वाई-फाई की सीमा में आने वाले लोग भी इन्टरनेट की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उद्घाटन में मुख्य अतिथि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के मुकेश मोदी, प्रो. आई.वी.त्रिवेदी, पी.जी डीन प्रो. वेणुगोपालन और केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा थे।

कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में वाई-फाई की सुविधा होने से विद्यार्थियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस सुविधा से विद्यार्थी कैंपस परिसर में ही नहीं बल्कि हॉस्टल में भी इसका इस्तमाल कर सकेगा। उन्होंने कहा कि वाई-फाई की रेंज की सीमा भी अधिक है जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविध्यालय को वाई-फाई से जोड़ा जाए। यह प्रक्रिया लगभग पहले हो चुकी थी परन्तु कुछ कारणों से आज इसका पूर्ण रूप से उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा कि एक कॉलेज और दो हॉस्टल अभी बाकि है जो वाई-फाई से नहीं जुड़ पाया है परन्तु वह भी प्रोसेसिंग में और बहुत जल्द उसका काम भी पूर्ण हो जायेगा।

सुखाड़िया कैंपस बना वाई-फाई ज़ोन

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रो. वेणुगोपालन के सेट उप और प्रो. आई.वी.त्रिवेदी के नेतृत्व में विश्वविध्यालय में जो काम हो रहा है उससे केवल महाविद्यालयों में ही नहीं बल्कि पूरी यूनिवर्सिटी में हमने एक नेटवर्क लगाने की सोची है जिससे यहाँ आया हर व्यक्ति भी उस वाई फाई से कनेक्ट हो सके और इसकी अनुमति भी त्रिवेदी ने दे दी है।

पंकज बोराणा ने आज के कार्यक्रम में एक ओर घोषणा करते हुए अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए आकाश टेबलेट देने की बात रखी वही इस घोषणा पर आई.वी.त्रिवेदी ने मंजूरी भरते हुए कहा कि उन सभी विद्यार्थियों को जल्द से जल्द यह सुविधाए दी जाएगी।

विद्यार्थियों के विचार

वहा मौजूद विद्यार्थियों का कहना था कि इस सुविधाओं से अब हमें छोटी से छोटी बात के लिए साइबर कैफ़े में नहीं जाना पड़ेगा। छात्र-छात्राओं का यह भी कहना था कि आज हर काम इन्टरनेट के जरिये ही होता है और इन्टरनेट में वाई-फाई की सुविधा बहुत ही अनिवार्य है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags