सुखाडि़या विश्वविद्यालय ने मेजबान टीम को हराया
जनवरी बुधवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में पश्चिमी जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन छः मेचों का आयोजन किया गया जिसमें सुखाडि़या विश्वविद्यालय की टीम ने मेजबान विद्यापीठ की टीम को 10 अंको से हराया एवं देवी अहिल्या विवि इन्दौर को वाक् ओवर मिलने से वह अगले दौर में चली गयी।
जनवरी बुधवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में पश्चिमी जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन छः मेचों का आयोजन किया गया जिसमें सुखाडि़या विश्वविद्यालय की टीम ने मेजबान विद्यापीठ की टीम को 10 अंको से हराया एवं देवी अहिल्या विवि इन्दौर को वाक् ओवर मिलने से वह अगले दौर में चली गयी।
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार, स्पोर्टस् बोर्ड निदेशक प्रो. सी.पी. अग्रवाल, राजस्थान खो खो संघ के सचिव डॉ. अगसर अली, निदेशक डॉ. एन.एस. राव, आईटी के निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. युवराज सिंह ने खिलाडि़यों का परिचय कर मैंच को प्रारंभ करने की घोषणा की।
इस अवसर पर डॉ. अगसर अली ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले दो टीमें खेलती है तो एक को तो हारना है। इसी प्रकार हमारे जीवन में उतार चढाव आते रहे है उनका डट कर मुकाबला करना चाहिए।
इनके बीच हुआ मुकाबला:-
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में कुल छः मेच खेले गये जिसमें सुखाडि़या विश्वविद्यालय की टीम ने मेजबान टीम राजस्थान विद्यापीठ को 10 अंको अंको से हराया तथा एवं देवी अहिल्या विवि इन्दौर, एसआरटीएम विवि नांदेड को वाक् ओवर मिलने से वह अगले दौर में चली गयी।
आरटीएम नागपुर विवि ने विक्रम विवि उज्जेन, राजस्थान विवि ने कड़ी विवि गांधीनगर को 18 अंको से, एमडीएस विवि अजमेर ने शोलापुर विवि को 01 अंक से, सौराष्ट्र विवि राजकोट ने एमजीएस विवि को एक अंक से, एसआरटीएम विवि नांदेल ने नोर्थ महाराष्ट्र विवि जलगॉव को एक अंक से, वीएनएस गुजरात विवि सुरत ने बुरकततुल्ला विवि भोपाल को 12 अंको से, डॉ. बी.आर. मराठवाड़ा विवि ओरंगाबाद ने आरटीएम विवि इन्दौर को एक अंको से, एमडीएस विवि अजमेर ने राजीव गांधी विवि भोपाल को 19 अंको से, एसएनडीटी महिला विवि मुम्बई ने राजस्थान विवि जयपुर को एक अंक से, सरदार वल्लभ विद्यानगर विवि गुजरात ने सौराष्ट्र विवि राजकोट को 19 अंको से, वीएनएस गुजरात विवि सुरत ने एलएनआईआरई विवि ग्वालियर को शिकस्त दी।
कल के मुकाबले:-
रेफरी बोर्ड के संयोजक सुरेन्द्र सिंह चौहान एवं अशोक कुमार ने बताया कि बताया कि गुरूवार को कुल 08 मेचे खेले जायेगे। जिसमें देवी अहिल्या विवि इन्दौर एवं सुखाडिया विवि उदयपुर, डॉ. बी.आर. मराठवाड़ा विवि ओरंगाबाद एवं एसएनडीटी महिला विवि मुम्बई, एमडीएस विवि अजमेर एवं वल्लभ विद्यानगर विवि गुजरात, एसआरटीएम नांदेड एवं वीएनएस गुजरात विवि सुरत के बीच मुकाबला होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal