सुखाडिया विश्वविद्यालय की बेड़मिंटन पुरुष टीम उप विजेता


सुखाडिया विश्वविद्यालय की बेड़मिंटन पुरुष टीम उप विजेता

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की मेजबानी में चल रही 4 दिवसीय पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बेड़मिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ, जिसमे सुखाडिया विश्वविद्यालय की बेड़मिंटन पुरुष टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

 
सुखाडिया विश्वविद्यालय की बेड़मिंटन पुरुष टीम उप विजेता

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की मेजबानी में चल रही 4 दिवसीय पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बेड़मिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ, जिसमे सुखाडिया विश्वविद्यालय की बेड़मिंटन पुरुष टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चार दिवसीय पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय बेड़मिंटन प्रतियोगिता का आखिरी मुकाबला मुम्बई विश्वविद्यालय और सुखाडिया विश्वविद्यालय के बीच हुआ, जिसमे मुम्बई विश्वविद्यालय ने शुरूआती दौर से ही अपना पलड़ा भारी रखते हुए सुखाडिया विश्वविद्यालय को 4-1 से पराजित किया और विश्वविद्यालय बेड़मिंटन प्रतियोगिता का खिताब हासिल किया।

विश्वविद्यालय टीम के रजत राठौड.,  प्रशांत सेन,  माइकल एवं आदित्य मेहत्ता ने कडे संघर्ष में पूर्ण मैचों में मात्र एक और दो पॉइंट से हारकर सुखाडिया विश्वविद्यालय की लगातार तीसरे वर्ष पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय बेड़मिंटन प्रतियोगिता के विजेता होने के प्रयासो को झटका लगा।

आने वाले दिनों में कलिंगा विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर (उडीसा) की मेजबानी में 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक बेड़मिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सुखाडिया विश्वविद्यालय भाग लेने उडीसा जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags