भारतीय लोक कला मण्डल में आज से प्रारम्भ होगा ग्रीष्मकालीन शिविर

भारतीय लोक कला मण्डल में आज से प्रारम्भ होगा ग्रीष्मकालीन शिविर

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी कार्यालय समय में आकर अपना पंजीयन करा सकते है
 
LOK KALA MANDAL

उदयपुर 16 मई 2022।  भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 16 मई से एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ होगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव सत्य प्रकाश गौड़ ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा लोक कलाओं के प्रोत्साहन, प्रचार- प्रसार एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन इस वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। आज से प्रारम्भ होने वाले शिविर में प्रतिभागियों को एक माह तक प्रस्तुतिपरक विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो वर्ष बाद आयोजित हो रहे ग्रीष्म कालीन शिविर में शहर की जनता एवं का आमजन बडे़ ही उत्साह के साथ अपना पंजीयन करा रहे है।

संस्था निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि आज दिनांक 16 मई 2022 से एक माह तक आयोजित किये जा रहे शिविर में 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इस बार सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र, नई दिल्ली के क्षैत्रीय केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 मई 03 जून 2022 तक नाटक एवं शास्त्रीय नृत्य, तथा 21 मई से 03 जून 2022 तक शिल्प की कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें पेपर मेशी एवं पेपर क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित शिविर का समापन दिनांक 03 जून 2022 को महाराणा प्रताप की जयंती को दृष्टिगत रखते हुए उस महानायक को समर्पित होगा। जिसमें शिल्प की प्रदर्शनी एवं नाटक तथा नृत्य के प्रदर्शन होंगे।

उन्होंने बताया उक्त प्रशिक्षण शिविर दो पारियों में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम पारी में प्रातः 9ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वादन, शास्त्रीय गायन, एवं दस्ताना कठपुतली निमार्ण, पेपर मेशी एवं पेपर क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि दूसरी पारी में सायं 05 बजे से सायं 07 बजे तक नाटक एवं शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी कार्यालय समय में आकर अपना पंजीयन करा सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal