समर कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

समर कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता, बिलो 1700 रेटिंग मंगलवार से भण्डारी दर्शक मण्डप गाॅंधी ग्राउंड मे शुरू हुई।

The post

 
समर कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता, बिलो 1700 रेटिंग मंगलवार से भण्डारी दर्शक मण्डप गाॅंधी ग्राउंड मे शुरू हुई।

चेस इन लेकसिटी के उपाध्यक्ष डाॅ. ओम साहु ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि तीन लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 31,000 रू., 20,000 रू., 10,000 रू. सहित प्रथम 20 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। साथ ही विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1500 से कम विजेता को 20,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1300 से कम विजेता को 15,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1100 से कम व अनरेटेड़ विजेता को 10,000/- रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी जिनकी कुल संख्या 109 प्रदान की जायेगी।

निर्णायक राजेन्द्र तेली के अनुसार प्रथम दिन हुए प्रथम चक्र के बाद परिणाम इस प्रकार रहे- दिव्यांशु बाबेल ने वासुदेव वरून को, लव जिंदल ने आयुष वाई. को, रवि शंकर ने उत्कर्ष जैन को, बिमल गोएल ने ध्रूव कालानी को, नितुल खरे ने साहिल चौधरी को, विपिन कुमार ने अजय घोष को, वरूण शर्मा ने शान्तुनु सिंह को, विकास निषाद ने काव्य रावत को, हेमन्त चौरासिया ने मिताली को, भावेश पण्डियार ने शोर्य पी. जैन को, हार्दिक ने राज कपुर को, राज डी. व्यास ने प्रखर चतुर्वेदी को, नारायण ने श्रेष्ठी गुप्ता को, सक्सेना कुनाल कान्त ने यश जैन को, दिपक ने प्रियांशु पारिख को, हेमेन्द्र सिंह ने तन्मय नलवाया को, राजेन्द्र गुप्ता ने करनजीत सिंह को, ध्रुव दक ने अर्थव को, गब्बर ने गितांष सेठ को, गोरव शर्मा ने स्वातिक पटेल को, उज्जवल दीप ने हार्दिक ठाकर को, दीप दत्ता ने आदर्श पाल को, यश भराडिया ने अक्षत सोनी को, कार्तिक सोरिख ने अक्षित मेहता को, अंकुर खतरी ने अंश बन्दवाल को, चिन्मय दानावत ने दर्शील शाह को, अभिलाश कुमार ने देेवेश चौहान को, निरज शाह ने दोषी दिया को, सुधाकर ने गार्गि को, नमन गोलछा ने आश्विन को, अर्पिता जैन ने हर्षित डांगी को, नमन खण्डेलवाल ने कार्तिक प्रजापती को, हेमेन्द्र सिंह मकवाना ने कृश मेहता को, पल्लव माहेश्वरी ने कुनाल परमार को, कुनाल छाबडा ने मनस्वी श्रीमाली को, मोनिका साहु ने मेहता सात्वान को, अखिल चौधरी ने अमित नायक को, सुनिल व्यास ने पाण्डवाल भव्य को, मनीष मकवाना ने प्रणव गाॅंधी को, अक्षिता जैन ने प्रविण कुमार को, गजेन्द्र कुमार ने राजश्री को, मितांश साहु ने आर्यांश चतुर्वेदी को हराकर बढत बनाए हुए है। प्रतियोगिता का अगला चौथा चक्र प्रातः 8ः30 बजे खेला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal