समर कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन

समर कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता (बिलो 1700 रेटिंग) का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। आयोजन सचिव विकास साहु ने बताया कि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथी रविन्द्र श्रीमाली चेयरमेन यु.आई.टी., प्रमोद सामर, एडवोकेट भरत जोशी, एडवोकेट मनीष मोगरा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव भारद्वाज द्वारा की गई तथा संचालन डाॅ. ओम साहु द्वारा किया गया।

 
समर कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता (बिलो 1700 रेटिंग) का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। आयोजन सचिव विकास साहु ने बताया कि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथी रविन्द्र श्रीमाली चेयरमेन यु.आई.टी., प्रमोद सामर, एडवोकेट भरत जोशी, एडवोकेट मनीष मोगरा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव भारद्वाज द्वारा की गई तथा संचालन डाॅ. ओम साहु द्वारा किया गया।

निर्णायक राजेन्द्र तेली के अनुसार विजेता इस प्रकार रहे-

ओपन वर्ग मे – मुरारी लाल कोरी, हेमन्त चैरासिया, गौरव शर्मा, सोमेन मोण्डल, प्रीत सेठ, राज डी व्यास, विकास निषाद, रवि शंकर, आसिफ मोहम्मद, हरमेन्द्र सिंह, उज्जवल दीप, गब्बर, सतेन्द्र सिंह, दिव्यांषु बाबेल, लव जिंदल, सुर्यनारायण, दीपक बातरा, धीरज पटेल, निलेश जोशी, नितुल खरे क्रमषः प्रथम से बीसवे स्थान पर रहे। रेटिंग वर्ग 1301 से 1500 में – नमन पोरवाल, मोहम्मद जुबेर, नमन खण्डेलवाल, ओ.पी. तिवारी, जय परमार, निरज शाह, हेमेन्द्र सिंह मकवाना, गुरजित सिंह, एम. तुलसी रामकुमार, नकुल चैधरी क्रमषः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे।

रेटिंग वर्ग 1101 से 1300 में – निरज रावत, शुभम सिंह, व्रज, दिव्यांषु शर्मा, राकेश गुप्ता, अभिषेक शर्मा, मोहित जोशी, महेन्द्र सिंह उमत, गजेन्द्र कुमार, हिया पान्चाल क्रमषः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे। अनरेटेड़ रेटिंग वर्ग 1001 से 1100 में – रोहन पाण्डे, निर्मल ललित वी, वासुदेव वरूण, श्यामसुन्दर सिंह चोहान, अजय शर्मा, रोहित व्यास, चन्द्र प्रकाश, शिवा मीणा, शिविका सराओगी, श्रेष्ठी गुप्ता क्रमषः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में ओपन में – नित्या लहेरी, राजस्थान में – अर्पिता जैन, उदयपुर में – मोनिका साहु प्रथम रहे। वेट्रन वर्ग में ओपन में – राजेन्द्र गुप्ता, राजस्थान में – श्याम सुन्दर जोषी प्रथम रहे। रेटिंग बढोतरी में ओपन में – अनुराग सिंह तोमर, राजस्थान में – अनिषा जैन, उदयपुर में – अरूण कटारिया प्रथम रहे। आयु वर्गो के पुरूस्कारों में ओपन बालक वर्ग – अण्डर 15 में – सोहम पांचाल अण्डर 13 में – जयेश विश्वम अण्डर 11 में – नारायण चौहान अण्डर 9 में – यश बराडिया अण्डर 7 में – जय वर्धन अण्डर 5 में – धेर्यांष साहु अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में – अण्डर 15 में – तेषा पान्चाल अण्डर 13 में – आन्या अग्रवाल अण्डर 11 में – रिधी पटेल अण्डर 9 में – गार्गि गिवा अण्डर 5 में – अध्वेता चौहान अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे।

आयु वर्गो के पुरूस्कारों में राजस्थान वर्ग – अण्डर 15 में – अक्षत रावत अण्डर 13 में – प्रखर चप्लोत अण्डर 11 में – ध्रुव पोरवाल अण्डर 9 में – प्रवधमन सिंह परमार अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में – अण्डर 15 में – अक्षिता जैन अण्डर 13 में – गार्गि खत्री अण्डर 11 में -आशी उपाध्याय अण्डर 5 में – मोनिका साहु अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे। आयु वर्गो के पुरूस्कारों में उदयपुर वर्ग – अण्डर 15 में – चाहत सेठिया अण्डर 13 में – यजत व्यास अण्डर 11 में – दक्ष दक अण्डर 9 में – मितांश साहु अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में – अण्डर 15 में – कशिश अग्रवाल अण्डर 13 में – भव्या जैन अण्डर 11 में – उत्सवी दवे अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal