समर कप फीड़े रेटिंग शतरंज: लेकसिटी के नमन पोरवाल सहित पॉंच शातिर बढत पर
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता, बिलो 1700 रेटिंग के दुसरे दिन धमाकेदार व दिलचस्प मुकाबलो के पॉच चक्र पश्चात् 5 खिलाड़ी सयुक्त रूप से बढत बनाए हुए है जिनमे मुरली कोरी, हेमन्त चौरासिया, गब्बर, गोरव शर्मा व लेकसिटी के नमन पोरवाल संयुक्त रूप से बढत बनाए हुए है।
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता, बिलो 1700 रेटिंग के दुसरे दिन धमाकेदार व दिलचस्प मुकाबलो के पॉच चक्र पश्चात् 5 खिलाड़ी सयुक्त रूप से बढत बनाए हुए है जिनमे मुरली कोरी, हेमन्त चौरासिया, गब्बर, गोरव शर्मा व लेकसिटी के नमन पोरवाल संयुक्त रूप से बढत बनाए हुए है।
चेस इन लेकसिटी के उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहु ने बताया कि निर्णायक राजेन्द्र तेली के अनुसार दुसरे दिन हुए चार चक्रो के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे- राजस्थान के यश बराडिया ने मध्यप्रदेश के रामोगोपाल चौरासिया को, मध्यप्रदेश के अंकुर खत्री ने गुजरात के बीमल गोहेल आर. को, मध्यप्रदेश के मुरारीलाल खरे ने राजस्थान के नितुल खरे को, मध्यप्रदेश के हेमन्त चौरासिया ने उत्तर प्रदेश के आत्म प्रकाश को, लेकसिटी के अरूण कटारिया ने तमिलनाडु के हार्दिक को, गुजरात के राज डी. व्यास ने वेस्ट बेंगोल के सोमन मोण्डल को, उत्तर प्रदेश के नारायण ने वेस्ट बेंगोल के वेकान्तेश को, लेकसिटी के नमन पोरवाल ने उत्तर प्रदेश के सतेन्द्र सिंह को, उत्तर प्रदेश के गब्बर ने उत्तर प्रदेश के नकुल चौधरी को, उत्तर प्रदेश के गोरव शर्मा ने महाराष्ट्र के नमन खण्डेलवाल को, गुजरात के प्रीत सेठ ने लेकसिटी के चिन्मय दानावत को, मध्यप्रदेश के आसिफ मोहम्मद लेकसिटी के धर्मेंन्द्र यादव को, लेकसिटी के दिव्यांशु बाबेल ने राहिल परेशभाई को, पंजाब के लव जिदंल ने अभिलेश कुमार को, उडीसा के मेहर रुद्रांशु कुमार ने लेकसिटी के ध्रुव दक को, राजस्थान के उज्जवल दीप ने हरियाणा के शिव को हराया।
इसी प्रकार राजस्थान मे अर्पिता जैन ने गुजरात के सम्राट को, श्याम सुन्दर जोशी ने गुजरात के मोदी भावेश को, हेमेन्द्र सिंह मकवाना ने आशि उपाध्याय को, विकास ने हेमन्त को, धेर्य पोखरना ने काजिम अख्तर को, कुनाल छाबड़ा ने अक्षी छतवानी को तथा इसी प्रकार उदयपुर मे मोनिका साहु ने ज्योति मेहरा को, प्रखर चप्लोत ने गुजरात के धैर्य अग्रवाल को, अनिशा जैन ने गुजरात के सुहानी को, अक्षिता जैन ने कृतिका को, ध्रुव पोरवाल ने लक्ष्य राज व्यास को हराकर बढत बनाए हुए है। प्रतियोगिता का अगला सातवा चक्र प्रातः 8ः00 बजे खेला जाएगा व सायः 5 बजे समापन व पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal