समर ट्राफी पर एमपी की ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी का कब्जा
राज्य स्तरीय समर ट्राफी-2014 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एमपी स्टेट क्रिकेट एकेडमी (ग्वालियर) ने उदयपुर रॉयल्स को 46 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए फाइनल में ग्वालियर के खिलाडि़यों ने बेटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में कमाल दिखाया।
राज्य स्तरीय समर ट्राफी-2014 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एमपी स्टेट क्रिकेट एकेडमी (ग्वालियर) ने उदयपुर रॉयल्स को 46 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए फाइनल में ग्वालियर के खिलाडि़यों ने बेटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में कमाल दिखाया।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता, उपविजेता तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को नकद ईनाम व ट्राफियां दी गई।
मिराज के क्रिकेट स्टेडियम में दूधिया रोशनी में रात आठ बजे से फाइनल मैच शुरू हुआ। एमपी स्टेट क्रिकेट एकेडमी (ग्वालियर) के कप्तान मनमीतसिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बेटिंग के फैसले को सही साबित करते हुए ग्वालियर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाकर उदयपुर रॉयल्स को चुनौती दी। जवाब में खेलने उतरी उदयपुर रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ही ओवर में 14 रन बनाकर तेज शुरुआत दी, लेकिन अगले दो ओवर में 23 रन पर तीन विकेट खोकर उदयपुर रॉयल्स संकट में फंस गई।
ग्वालियर ने अच्छी सधी हुई गेंदबाजी और फिल्डिंग से दबाव बनाए रखा। उदयपुर रॉयल्स इस दबाव से उबर नहीं पाई। मध्यमक्रम तथा इसके बाद के बल्लेबाज टिककर खेलने की बजाय बड़े शॉट मारने के फेर में आउट होते गए। उदयपुर रॉयल्स 17 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट हो गई।
ग्वालियर ने 46 रन की जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। ग्वालियर के निखिल ने 27 गेंदों पर 34 रन बनाने के अतिरिक्त 4 ओवर में 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसे मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। जीत की खुशी में मैदान पर जोरदार आतिशबाजी की गई।
समर क्रिकेट में प्रतिभा का परचम लहराकर चैंपियन बनी एमपी स्टेट क्रिकेट एकेडमी ग्वालियर को 51 हजार रुपए का चैक व चमचमाती ट्राफी दी गई। उपविजेता उदयपुर रॉयल्स को 31 हजार तथा तीसरे स्थान पर रही बीएन क्रिकेट एकेडमी व 21 हजार रुपए का चैक व ट्राफी प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजसमंद कलेक्टर केसी वर्मा थे। मिराज गु्रप के सीएमडी मदन पालीवाल, रवींद्र जोशी, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित भी बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में मौजूद थे। अतिथियों ने खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किए। उदयपुर रॉयल्स के चंद्रप्रकाश को टूर्नामेंट में 175 रन बनाने व 13 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने पर मैन ऑफ दी सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
बेस्ट स्कोरर का ईनाम उदयपुर रॉयल्स के संयम को मिला, वहीं बीएन क्रिकेट एकेडमी के कार्तिक को बेस्ट विकेट टेकर का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में अनुशासित खेल दिखाने पर कूह स्पोर्ट्स को फेर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के दौरान कलेक्टर केसी वर्मा ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाडि़यों को उभरने का मौका मिलता है। ये टूर्नामेंट प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन का उत्कृष्ट माध्यम बना है।
कलेक्टर ने समर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक मंत्रराज पालीवाल का अभिनंदन कर सराहना की। मंत्रराज ने कहा कि सभी खिलाडि़यों ने उम्दा खेल दिखाया। कई टीमों ने मैच हारे, लेकिन दर्शकों के दिल जीते।
मंत्रराज ने आगंतुक खिलाडि़यों का आभार जताया। मिराज गु्रप के सीएमडी पालीवाल ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी स्थानीय एवं बाहरी टीमों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस आयोजन ने खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ कई जगहों के खिलाडि़यों को जोड़ा है। गौरव ओस्तवाल की ओर से प्लेयर्स को सभी मैचों में मैन ऑफ दी मैच तथा मैन ऑफ दी डे के पुरस्कार दिए गए।
मिराज के सर्वसुविधायुक्त इस खूबसूरत स्टेडियम पर आयोजित समर ट्राफी 2014 में 20-20 क्रिकेट का रोमांच 12 दिन तक चला। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में राजस्थान की 13 टीमों अलावा एमपी, गुजरात व दिल्ली की टीमों ने भी भाग लिया। इनमें मिराज ऑल स्टार, श्रीजी इंडियन, उदयपुर रॉयल्स, लिमिटेड एडिशन, बीएन क्रिकेट एकेडमी, एसएमबी क्रिकेट एकेडमी अहमदाबाद, रेडनाइट्स एकेडमी, कूह स्पोर्ट्स, वंडर क्रिकेट एकेडमी, यंग फ्रेंड्स दिल्ली, राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी, बेस क्रिकेट एकेडमी, ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी, राजवाड़ा क्रिकेट एकेडमी, व्रींदप्रिया एकेडमी व डिसाइड वंडर शामिल हैं।
अंडर 19 वर्ग के युवा खिलाडि़यों ने 20-20 फार्मेट के इस खेल का परवान चढ़ाया। कुल 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया। पहले चरण में लीग तथा बाद में क्वालिफाई मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट का उद्घाटन 4 जून की रंगारंग शाम को आयोजित समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने ट्राफियों का अनावरण कर किया था। उद्घाटन के दूसरे दिन पठान ने मिराज स्टेडियम में अंडर 19 के खिलाडि़यों के साथ बल्ले पर भी हाथ आजमाया। पठान ने खिलाडि़यों को क्रिकेट के गुर सिखाए तथा हार-जीत दोनों ही परिस्थितियों में सहज रहने की सीख दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal