सन ऑफ़ सरदार फेम जीतू वर्मा माउंट आबू में लूटेरो के बने शिकार


सन ऑफ़ सरदार फेम जीतू वर्मा माउंट आबू में लूटेरो के बने शिकार

बॉलीवुड अभिनेता 'सन ऑफ़ सरदार' में अभिनय कर चुके जीतू वर्मा माउंट आबू के निकट जंगल में लूटेरो के शिकार बन गए। लूटेरो ने जीतू वर्मा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। फ़िलहाल जीतू वर्मा को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है उसकी दायीं आँख के ऊपर 10 टांके आए है।

 

सन ऑफ़ सरदार फेम जीतू वर्मा माउंट आबू में लूटेरो के बने शिकार

बॉलीवुड अभिनेता ‘सन ऑफ़ सरदार’ में अभिनय कर चुके जीतू वर्मा माउंट आबू के निकट जंगल में लूटेरो के शिकार बन गए। लूटेरो ने जीतू वर्मा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। फ़िलहाल जीतू वर्मा को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है उसकी दायीं आँख के ऊपर 10 टांके आए है।

जीतू की पत्नी कुसुम के अनुसार जिस जगह उनके साथ हादसा हुआ है, लूटेरो ने रास्ते में पत्थर लगाकर रास्ता रोक रखा था, जब वह गाड़ी से उतरकर रास्ता साफ़ करने लगे, तभी लूटेरो ने पत्थरो से हमला कर जीतू को घायल कर दिया। आदिवासियों के भेस में आये लूटेरो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हालाँकि जीतू की पत्नी का कहना है जहाँ हादसा हुआ पुलिस उस इलाके में जाने कतरा रही है।

सन ऑफ़ सरदार फेम जीतू वर्मा माउंट आबू में लूटेरो के बने शिकार

उल्लेखनीय है की माउंट आबू से उदयपुर के रास्ते में अक्सर ऐसी वारदाते होतो रहती है हालाँकि हाइवे बनने के बाद और कुछ वर्षो से अच्छी बारिश होने की वजह ऐसे हादसों में निरंतर कमी आयी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags