सनराइज इंस्टिट्यूशन ने मनाया फ्रेशर्स पैराडाइस 2012


सनराइज इंस्टिट्यूशन ने मनाया फ्रेशर्स पैराडाइस 2012

सनराइज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में सनराइज फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा की फ्रेशर पार्टी ‘फ्रेशर्स पैराडाइस 2012’ का आयोजन उमरड़ा स्थित कैंपस में किया गया। समारोह का आरम्भ गणपति वंदना के साथ किया गया, संस्था के प्राचार्य एवं संस्थापक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । समारोह के अन्दर विभ्हिन्न […]

 

सनराइज इंस्टिट्यूशन ने मनाया फ्रेशर्स पैराडाइस 2012

सनराइज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में सनराइज फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा की फ्रेशर पार्टी ‘फ्रेशर्स पैराडाइस 2012’ का आयोजन उमरड़ा स्थित कैंपस में किया गया। समारोह का आरम्भ गणपति वंदना के साथ किया गया, संस्था के प्राचार्य एवं संस्थापक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ।

समारोह के अन्दर विभ्हिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी दर्शको का मन मोह लिया । कार्यक्रम के विशेष आकर्षण वोइस ऑफ़ राजस्थान के प्रतिभागी रह चुके जतिन पंचाल रहे, जिन्होंने अपनी आवाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । विद्यार्थियों द्वारा किये गए विभ्हिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों ने फ्रेशर्स पैराडाइस २०१२ को सफल बना दिया ।

सनराइज इंस्टिट्यूशन ने मनाया फ्रेशर्स पैराडाइस 2012

संसथान के प्राचार्य गज़न्फर अली ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थी हर वर्ष इसी उत्साह से कार्यक्रम में भाग लेते है एवं साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक हरीश राजानी ने मिस्टर और मिस फ्रेशर को सम्मानित किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया । मिस्टर एंड मिस फ्रेशर का चयन परतियोगिता के रैंप वाक़, टैलेंट एवं परिचय स्तरों के आधार पर किया गया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags