सुपर शतरंज ग्रेंडमास्टर ने किया चेसमेन चेस एकेडमी का उद्घाटन
सुपर शतरंज ग्रेंडमास्टर बी अधिबन ने साहु धाम डागलियो की मंगरी सेलिब्रेशन माॅल के सामने चेसमेन चेस एकेडमी का उद्घाटन किया। 2 बजे साइमल टेयनिल डिस्प्ले का मुकाबला हुआ जिसमें सुपर गे्रंडमास्टर बी अधिबन ने एक साथ 45 खिलाड़ियों के साथ खेला और लेकसिटी के चिन्मय दनावत, आन्या अग्रवाल ने जीत हासिल की व यजत व्यास ने ड्राॅ कर किया उलटफेर।
सुपर शतरंज ग्रेंडमास्टर बी अधिबन ने साहु धाम डागलियो की मंगरी सेलिब्रेशन माॅल के सामने चेसमेन चेस एकेडमी का उद्घाटन किया। 2 बजे साइमल टेयनिल डिस्प्ले का मुकाबला हुआ जिसमें सुपर गे्रंडमास्टर बी अधिबन ने एक साथ 45 खिलाड़ियों के साथ खेला और लेकसिटी के चिन्मय दनावत, आन्या अग्रवाल ने जीत हासिल की व यजत व्यास ने ड्राॅ कर किया उलटफेर।
उद्घाटन समारोह मे आॅल राजपुताना शतरंज संघ के सचिव अशोक भार्गव, सहसचिव सुनिल भार्गव, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला क्रीडा परिषद सदस्य देवेन्द्र साहु, भाजपा जिला मंत्री एवं समाजसेवी डाॅ. जिनेन्द्र शास्त्री सहित शहर की कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। यह राजस्थान की पहली शतरंज प्रशिक्षण केन्द्र होगा जिसमे शहर के बाहर के प्रशिक्षु के लिए आवास व भोजन व्यवस्था रहेगी जिसमे क्वालीफाइड़ फीड़े इन्स्ट्रक्टर व नेशनल इन्स्ट्रक्टर प्रशिक्षण देंगे। चेसमेन चेस एकेडमी मे खिलाड़ियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण व अभ्यास हेतु प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा एवं समय-समय पर बडे स्तर के कोच के द्वारा भी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। लेकसिटी के इतिहास में पहली बार सुपर ग्रैंडमास्टर बी अधिबन अपने खेल का परिचय दिया। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में होने वाली 29 मार्च से शुरू होनी द्वितीय होली कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन सुपर ग्रैंडमास्टर बी अधिबन करेगें। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में द्वितीय होली कप लेकसिटी ओपन फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 29 मार्च से भण्डारी दर्शक मण्डप गाॅंधी ग्राउंड मे 10 बजे आयोजित होगी। 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि तीन लाख पांच हजार रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 31,000 रू., 20,000 रू., 10,000 रू. सहित प्रथम 21 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। साथ ही विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1800 से कम विजेता को 21,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1500 से कम विजेता को 15,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1200 से कम व अनरेटेड़ विजेता को 11,000/- रूपये का नकद पुरस्कार जिनकी कुल संख्या 110 प्रदान की जायेगी।
उपाध्यक्ष डाॅ. ओम साहु ने बताया कि अभी तक उक्त प्रतियोगिता में 470 खिलाड़ीयों का पंजीयन हो चुका है जिसमें 2 अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, 1 फीड़े मास्टर व 13 अन्य फीड़े टाइटल सहित 310 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी है। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न करीब 25 राज्यों, प्रशासनिक सेवाओ से खिलाड़ी के साथ-साथ अमेरिका के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों को अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे व साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal