फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का सुपर ग्रेंडमास्टर करेगें उद्घाटन
लेकसिटी के इतिहास में पहली बार सुपर गे्रंडमास्टर बी अधिबन अपने खेल का परिचय देंगे। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में होने वाली 29 मार्च से शुरू होनी द्वितीय होली कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन सुपर ग्रेंडमास्टर बी अधिबन करेगें।
लेकसिटी के इतिहास में पहली बार सुपर गे्रंडमास्टर बी अधिबन अपने खेल का परिचय देंगे। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में होने वाली 29 मार्च से शुरू होनी द्वितीय होली कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन सुपर ग्रेंडमास्टर बी अधिबन करेगें।
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में द्वितीय होली कप लेकसिटी ओपन फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 29 मार्च से भण्डारी दर्शक मण्डप गाॅंधी ग्राउंड मे आयोजित होगी। 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि तीन लाख पांच हजार रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 31,000 रू., 20,000 रू., 10,000 रू. सहित प्रथम 21 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। साथ ही विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1800 से कम विजेता को 21,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1500 से कम विजेता को 15,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1200 से कम व अनरेटेड़ विजेता को 11,000/- रूपये का नकद पुरस्कार जिनकी कुल संख्या 110 प्रदान की जायेगी। अभी तक उक्त प्रतियोगिता में 425 खिलाड़ीयों का पंजीयन हो चुका है जिसमें से 300 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी है।
प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न करीब 25 राज्यों, प्रशासनिक सेवाओ से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।
ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन ना सिर्फ अपने खेल ,बल्कि अपने स्वभाव की वजह से भी जाने जाते है, उनका कभी भी हार ना मानने का जज्बा उन्हे बड़ा खिलाड़ी बनाता है।अभी-अभी रेकेवेक ओपन जैसा कठिन टूर्नामेंट जीतकर अपनी वापसी के संकेत दे चुके अधिबन अब झीलों की नगरी उदयपुर में नजर आएंगे । वह यहाँ कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे बल्कि अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर वह खेल के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निभाने जा रहे है उदयपुर में 28 मार्च को एक साथ 45 खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शनी मैच तथा आत्याधुनिक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन करते नजर आएंगे । 29 मार्च से शुरू हो रहे ” होली कप ” फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के उदघाटन भी वही करेंगे । उम्मीद है उनकी उपस्थिती राजस्थान के खिलाड़ियों में उत्साह का संचार करेगी ।
शहर के इच्छुक खिलाड़ी, विद्यालय व महाविद्यालय अपनी प्रविष्टी लखारा चैक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में करा सकते है। शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal