सुपर ग्रेंडमास्टर विदित करेंगे छठी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज का उद्घाटन


सुपर ग्रेंडमास्टर विदित करेंगे छठी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज का उद्घाटन

लेकसिटी के इतिहास में एक बार फिर सुपर ग्रेंडमास्टर अपने अनुभव का परिचय शहर के शातिरों को देंगें। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में छठी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता 22 नवम्बर से न्यु भोपालपुरा स्थित आॅर्बिट रिर्सोट में आयोजित होगी जिसका उद्घाटन सुपर ग्रेंडमास्टर व भारत के नम्बर तीन खिलाड़ी विदित संतोष गुजराती करेंगे।

 

सुपर ग्रेंडमास्टर विदित करेंगे छठी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज का उद्घाटन

लेकसिटी के इतिहास में एक बार फिर सुपर ग्रेंडमास्टर अपने अनुभव का परिचय शहर के शातिरों को देंगें। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में छठी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता 22 नवम्बर से न्यु भोपालपुरा स्थित आॅर्बिट रिर्सोट में आयोजित होगी जिसका उद्घाटन सुपर ग्रेंडमास्टर व भारत के नम्बर तीन खिलाड़ी विदित संतोष गुजराती करेंगे।

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि शहर मे हाल ही मे अधिबन भास्करन सुपर ग्रेंडमास्टर को मार्च मे बुलाकर शहर के शातिरों को उसका लाभ दिलाया था इसी कड़ी मे इस बार सुपर ग्रेंडमास्टर व भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी जिसकी रेटिंग 2700 से अधिक है जिनके द्वारा शहर के शातिरों को 21 नवम्बर को लाभान्वित होने का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 नवम्बर बुधवार को दोपहर 12ः30 बजे माॅ कर्मा साहु धाम सेलिबे्रशन माॅल के सामने रखा गया है जिसमें उपरोक्त प्रतियोगिता मे भाग ले रहे शहर के शातिर निःशुल्क हिस्सा लेगें।

उपाध्यक्ष डाॅ. ओम साहु ने बताया कि इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 7,51,000/- रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 50,000 रू., 35,000 रू., 20,000 रू. सहित प्रथम पच्चीस स्थानो के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्गो व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर इन पुरस्कारों को विभिन्न खिलाड़ी हासिल करेंगे साथ ही फीडे रेटिंग 1601 से 1900 से कम विजेता को 35,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1401 से 1600 तक के विजेता को 30,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1201 से 1400 तक के विजेता को 25,000/- व फीडे रेटिंग 1200 से कम के विजेता को 20,000/- रूपयों का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।

प्रतियोगिता में कुल 8 चक्र अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों के शातिरों के अलावा कई अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी हिस्सा ले रहे। सचिव विकास साहु ने बताया कि शहर के सभी खिलाड़ियों के खाने की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। शहर के इच्छुक खिलाड़ी व विद्यालय अपनी प्रविष्टी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में करा सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal