सुपर ग्रैंडमास्टर वर्ल्ड अण्डर 16 चैम्पियन
लेकसिटी के इतिहास में पहली बार सुपर ग्रैंडमास्टर बी अधिबन अपने खेल का परिचय देंगे। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में होने वाली 29 मार्च से शुरू होनी द्वितीय होली कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन सुपर ग्रैंडमास्टर बी अधिबन करेगें। साथ ही 28 मार्च को अधिबन चेस इन लेकसिटी की शहर के खिलाड़ियों के लिए नई प्रशिक्षण केन्द्र एकेडमी का उद्घाटन करेगें।
लेकसिटी के इतिहास में पहली बार सुपर ग्रैंडमास्टर बी अधिबन अपने खेल का परिचय देंगे। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में होने वाली 29 मार्च से शुरू होनी द्वितीय होली कप फीड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन सुपर ग्रैंडमास्टर बी अधिबन करेगें। साथ ही 28 मार्च को अधिबन चेस इन लेकसिटी की शहर के खिलाड़ियों के लिए नई प्रशिक्षण केन्द्र एकेडमी का उद्घाटन करेगें।
चेस इन लेकसिटी के उपाध्यक्ष डाॅ. ओमप्रकाश बन्दवाल ने बताया कि अधिबन के सुपर ग्रेंडमास्टर सफर में महत्वपूर्ण उपलब्धियों मे वर्तमान रेटिंग 2650 व पिक रेटिंग 2689 थी। वह विश्व की सबसे महत्वपूर्ण व कठिन प्रतियोगिता टाटा स्टिल चेलेन्जर 2016 में क्वालिफाई करते हुए 2017 टाटा स्टिल मास्टर निदरलेण्ड मे कांस्य पदक विजेता बने। वर्ल्ड अण्डर 16 चैम्पियन वियतनाम, एशियन जूनियर कास्य पदक विजेता, बाकू ओम्पियाड़ में भारतीय टीम का हिस्सा जिसने चौथा स्थान हासिल किया, एशियन टीम शतरंज मे स्वर्ण पदक विजेता, बेनस्यूक ओपन स्पेन प्रतियोगिता विजेता, विश्व शतरंज ओलम्पियाड़ नार्वें कांस्य पदक विजेता, बायल ओपन 2014 स्विट्ज़रलैंड विजेता, एशियन शतरंज शारजहाॅं 2014 रजत पदक विजेता, विश्व टीम शतरंज टर्की, कास्य पदक विजेता सहित देश व विदेश की कई बड़ी प्रतियोगिताओं मे विजेता व उपविजेता रहे। साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे नेशनल बी 2007, नेशनल अण्डर 13 कोलकता, नेशनल बी ओपन गोवा, नेशनल बी कोलकता 2009, नेशनल प्रिमियर मुम्बई 2009, नेशनल प्रिमियर 2013 जलगाव मे विजेता व उपविजेता रहते हुए अपने खेल का लोहा मनवाया। शहर के शातिरो के लिए एक विशेष अवसर आयोजकों द्वारा इनके साथ खेलने व इनसे सिखने का मोका उपलब्ध कराया गया है।
सचिव विकास साहु ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal