हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के आन्दोलन में उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन का समर्थन


हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के आन्दोलन में उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन का समर्थन

आज उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन, उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायलय की स्थायी खंडपीठ की स्थापना के लिए चल रहे आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी के साथ संघर्षरत मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आन्दोलन में उनके साथ हैं एवं उनके आन्दोलन में पूर्णतया सहयोग करेगा|

 

आज उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन, उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायलय की स्थायी खंडपीठ की स्थापना के लिए चल रहे आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी के साथ संघर्षरत मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आन्दोलन में उनके साथ हैं एवं उनके आन्दोलन में पूर्णतया सहयोग करेगा|

इस सम्बन्ध में आज उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन, मेवाड वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन उदयपुर की कार्यकारिणी की सयुक्त बैठक बार एसोसिएशन कार्यालय, कोर्ट परिसर, उदयपुर में संपन्न हुई, जिसमे आन्दोलन की आगामी रणनीति एवं रुपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी |

बैठक में चर्चा करते हुए उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष वी. एस. नाहर ने बताया मेवाड़-वागड़ की जोधपुर से दुरी, इस क्षेत्र के वनवासी अंचल के आमजन को न्याय प्राप्ति में हो रही परेशानी एवं इसमे होने वाले समय व धन की बर्बादी को देखते हुए उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायलय की स्थायी खंडपीठ की स्थापना आवश्यकता हैं और उन्होंने यह भी प्रस्तावित किया की प्रत्येक माह की सात तारीख को आन्दोलन के समर्थन में उदयपूर टैक्स बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के विभागों से सम्बंधित न्यायिक कार्यो का बहिष्कार प्रस्तावित हैं| ज्ञात रहे की वर्तमान में उदयपुर टैक्स बार एसोसिऐशन में 250 कर सलाहकार सदस्य हैं|

मेवाड वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के सयोजक रमेश नंदवाना ने यह जानकारी दी की अनेक सामाजिक संघटनो ने भी आगामी 12 अगस्त से शुरू होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने के लिए अपनी सहमती दी हैं| समिति के महासचिव शांति लाल पामेचा ने आमजन से यह अपील की हैं की वे आगामी 12 अगस्त से शुरू होने वाले आन्दोलन में सक्रीय भागीदारी निभाकर आन्दोलन को सफल बनावें|

उदयपूर टैक्स बार एसोसिऐशन के सचिव सुधीर मेहता ने बताया की आन्दोलन की रणनीति के तहत आगामी 12 अगस्त को एसोसिएशन के समस्त सदस्य मेवाड वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन उदयपुर के साथ निकाली जाने वाली रेली में भाग लेते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय के बहार धरने में शामिल होंगे एवं आन्दोलन को सफल बनाने में योगदान देंगे|

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags