सुप्रकाशमति महिला जयघोष बैण्ड की रही आकर्षक प्रस्तुति
सुप्रकाश ज्योति मंच एवं ध्यानोदय क्षेत्र बलीचा के संयुक्त तत्वावधान में आज देहलीगेट सिथत बैंक तिराहे पर सुप्रकाश महिला जयघोष बैण्ड द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित किया।
सुप्रकाश ज्योति मंच एवं ध्यानोदय क्षेत्र बलीचा के संयुक्त तत्वावधान में आज देहलीगेट सिथत बैंक तिराहे पर सुप्रकाश महिला जयघोष बैण्ड द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित किया।
मंच के संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि सकल जैन समाज द्वारा निकाले गये जुलूस का मंच की ओर से पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया गया। जुलूस निकलने तक मंच की महिलाओं द्वारा जब तक सूरज चाँद रहेगा महावीर तेरा नाम रहेगा जैसेे गुजांयमान नारे से मानो ऐसा लग रहा था कि भगवान महावीर का जन्म हो रहा हो। कार्यक्रम के आयोजन में महिला अध्यक्ष आशा कंठालिया, निलेश मेहता, राजेन्द्र, अजित जसींगोत, रेणु अखावत, ओमप्रकाश गोदावत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal