शिल्पग्राम में सुर समागम कल


शिल्पग्राम में सुर समागम कल

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं मार्तण्ड फाउण्डेशन, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार, 30 नवम्बर की शाम 6 बजे दर्पण प्रेक्षागृह में ‘‘सुर-समागम’’ संगीत का विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा।

 

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं मार्तण्ड फाउण्डेशन, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार, 30 नवम्बर की शाम 6 बजे दर्पण प्रेक्षागृह में ‘‘सुर-समागम’’ संगीत का विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा।

मार्तण्ड फाउण्डेशन के विलास जानवे ने बताया कि कार्यक्रम में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन एवं राजस्थान के मांगणियारों के जांगडा शैली के गायन का संगम होगा। इस नवाचार में राजस्थान के युवा गायक और संगीतज्ञ भाग ले रहे हैं।

मांगणियारों के लोक गायन और शास्त्रीय संगीत में क्या साम्यताएँ हैं और क्या विविधताएँ, इस बात को दर्शाने वाले हर कार्यक्रम में शास्त्रीय बंदिशों, भजन, लोक गीत और सूफी कलामों का समागम होगा।

कार्यक्रम में शहर के युवा शास्त्रीय गायक समर्थ जानवे के साथ बाडमेर के युवा लोक गायक गाजी खाँ मांगणियार की जुगलबन्दी होगी। मांगणियार जांगडा शैली प्रसिद्ध गायक स्व. उस्ताद भूंगर खाँ मांगणियार के सुपुत्र गाजी खाँ को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के युवा लोक गायक पुरस्कार के साथ कई सम्मान मिले हैं।

समर्थ जानवे स्वर्गीय पण्डित चौथमल माखन एवं संगीत मार्तण्ड पदमविभूषण पण्डित जसराज के शिष्य हैं। समर्थ को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से जूनियर फेलोशिप तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के युवा शास्त्रीय गायक सम्मान से नवाजा गया है ।

ढोलक पर प्रसिद्ध युवा संगीतज्ञ मुश्ताक खाँ मांगणियार संगत करेंगे। कामायचा पर बक्षे खाँ तथा खडताल पर सत्तार खाँ संगत करेंगे ये तीनों कलाकार जैसलमेर से आएं हैं। तबले पर जयपुर के पीयूष कुमार राव तथा हारमोनियम पर उदयपुर के ओम प्रकाश टाक संगत करेंगे।

कार्यक्रम में मोहन लाल सुखाडिया विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी एवं उदयपुर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के अलावा कई गणमान्य संगीत रसिक भाग लेंगे। कार्यक्रम निःशुल्क रहेगां।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags