कैंसर रोगियों के लिये सुरभि माली ने अपने 24 इंच बाल दान किये
By Mansoor OrawalaAug 26, 2020, 12:18 IST
लेडिज सर्किल इण्डिया के प्रोजेक्ट हेयर फाॅर होप इण्डिया
उदयपुर। लेडिज सर्किल इण्डिया के प्रोजेक्ट हेयर फाॅर होप इण्डिया के लिये उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल 171 की प्रेरणा से सुरभि माली ने कैंसर रोगियों के बनने वाली विग के लिये अपने 24 इंच बाल आज दान किये।
चेयरपर्सन नेहा टाया ने बताया कि कैंसर रोगियों के कीमो के दौरान बाल झड़ जाते है। उनके लिये विग बनाने हेतु सर्किल द्वारा पिछले कुछ वर्षो से राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस अवसर पर श्वेता दुबे, अदिती ढढ्ढा, तबस्सुम सैफी पठान, अक्षिता सिंघवी सहित अन्य सदस्याएं मौजूद थी।