सुरीलो राजस्थान के ऑडिशन मे बही सुरों की सरीता
राजस्थान की माटी मे बसे संगीत को बढ़ावा देने एवं संगीत के क्षैत्र मे उभरते कलाकरों को एक बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिग्गज प्रोडक्शन्स द्वारा सुरीलो राजस्थान, बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान गायन धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को आरियण्टल पैलेस रिसोर्ट के मंथन सभागार मे द्वितीय चरण के ऑडिशन सम्पन्न हुए।
राजस्थान की माटी मे बसे संगीत को बढ़ावा देने एवं संगीत के क्षैत्र मे उभरते कलाकरों को एक बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिग्गज प्रोडक्शन्स द्वारा सुरीलो राजस्थान, बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान गायन धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को आरियण्टल पैलेस रिसोर्ट के मंथन सभागार मे द्वितीय चरण के ऑडिशन सम्पन्न हुए।
धारावाहिक के निदेशक मुश्ताक समीर ने बताया कि ऑडिशन मे सम्पूर्ण राजस्थान से कलाकारों ने हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे गायक – गायिकाओं और शॉ के एंकर के लिए आडिशन हुए और यह दौर पुरे दिन चला, जिसमे कई कलाकारों ने फिल्मी, नॉन फिल्मी, राजस्थानी, सूफी, गजल, भजन और संगीत की कई विधाओं मे अपनी प्रस्तुतियां दी।
दिग्गज प्रोडक्शन्स के निदेशक अभिेषेक जोशी ने बताया कि द्वितीय चरण के ऑडिशन मे 13 साल की उम्र से 65 साल की उम्र के गायक कलाकारों ने ऑडिशन दिये। कई कलाकार जहां अपनी प्रस्तुति के बाद बेहद खुश नजर आये तो कई अपनी खराब परर्फोमेन्स के बाद मायूस भी हुए। युवाओं और बच्चों के साथ ही वरीष्ठ जनों का जोश भी गायकी के दौरान देखने लायक था।
धारावाहिक के ऑडियो पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियों के चेतन्य भटृ ने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण के ऑडिशन मे पूरे राजस्थान से 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इन ऑडिशन के बाद इनकी चयन की प्रक्रिया शुरू होगी और जल्दी ही चयनित गायको के साथ उनके सोंग रिकॉर्ड करने का काम शुरू कर दिया जायेगा। ऑडिशन के दौरान प्रोडक्शन टीम के यशवंत वैष्णव, कपिश भल्लाा, रवि मल्हौत्रा, इसहाक खान, आशिष गौराणा, सुदर्शन भटनागर, दीपक परिहार एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal