सुरीलो राजस्थान: 15वें एपिसोड के विजेता रहे बाँसवाड़ा हेमांग जोशी


सुरीलो राजस्थान: 15वें एपिसोड के विजेता रहे बाँसवाड़ा हेमांग जोशी

दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एवं दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित हो रहे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक के 15वें एपिसोड का प्रसारण इस शनिवार को हुआ।प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ओर ऑडियो पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियो के चेतन्य भट्ट ने बताया कि 15वें एपिसोड मे निर्णायक की भुमिका निभाते हुए पनाह एवं बेदर्दी जैसी सेंकडो फिल्मो में काम कर चुके व उदयपुर की बागोर की हवेली में धरोहर कार्यक्रम का पिछले 20 से अधिक वर्षों से संचालन कर रहे दीपक दीक्षित ने बांसवाड़ा के हेमांग जोशी को विजेता घोषित कर सुरीलो राजस्थान की ट्राफी प्रदान की।

 
सुरीलो राजस्थान: 15वें एपिसोड के विजेता रहे बाँसवाड़ा हेमांग जोशी
दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एवं दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित हो रहे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक के 15वें एपिसोड का प्रसारण इस शनिवार को हुआ।
सुरीलो राजस्थान: 15वें एपिसोड के विजेता रहे बाँसवाड़ा हेमांग जोशी
धारावाहिक के निर्देशक एम. मुश्ताक समीर बताया कि शनिवार को 15वें एपिसोड के फिल्मी और राजस्थानी गायकी के राउण्ड मे क्रमश: प्रियांशी आर्य ने गुलाबी आंखे…., आई शुभ घड़ी….,अरमान खान ने मेरी भीगी भीगी सी…., चम चम चमके….,ज़ुबैर कुरेशी ने मैं शायर तो नही…., पल्लो लटके…,सोहेल खान ने दूर रहकर ना करो बात…, टूटे बाजूबंद री लूम…, ओर हेमांग जोशी ने तेरी दीवानी….,ओर  आवे हिचकी….,गीत की प्रस्तुति दी।
सुरीलो राजस्थान: 15वें एपिसोड के विजेता रहे बाँसवाड़ा हेमांग जोशी
प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ओर ऑडियो पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियो के चेतन्य भट्ट ने बताया कि 15वें एपिसोड मे निर्णायक की भुमिका निभाते हुए पनाह एवं बेदर्दी जैसी सेंकडो फिल्मो में काम कर चुके व उदयपुर की बागोर की हवेली में धरोहर कार्यक्रम का पिछले 20 से अधिक वर्षों से संचालन कर रहे दीपक दीक्षित ने बांसवाड़ा के हेमांग जोशी को विजेता घोषित कर सुरीलो राजस्थान की ट्राफी प्रदान की।
सुरीलो राजस्थान: 15वें एपिसोड के विजेता रहे बाँसवाड़ा हेमांग जोशी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags