सुरीलो राजस्थान बना देश दुनिया के दर्शको की पसंद
दुरदर्शन राजस्थान पर चल रहे गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान के मंच के जरिये गायकों की गायकी को एक अलग पहचान मिल रही है, देश और दुनिया मे इनकी गायकी को सराहा जा रहा है । दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस धारावाहिक के 4 एपिसोड का सफल प्रसारण हो चुका है ओर 5वें का प्रसारण शनिवार को रात 8 बजे होगा। इसके साथ ही अगले 5 एपिसोड के निर्माण हेतु प्रोडक्शन टीम ने 5 एपिसोड की शूटिंग रोटरी बजाज भवन में पूरी की।
दुरदर्शन राजस्थान पर चल रहे गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान के मंच के जरिये गायकों की गायकी को एक अलग पहचान मिल रही है, देश और दुनिया मे इनकी गायकी को सराहा जा रहा है । दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस धारावाहिक के 4 एपिसोड का सफल प्रसारण हो चुका है ओर 5वें का प्रसारण शनिवार को रात 8 बजे होगा। इसके साथ ही अगले 5 एपिसोड के निर्माण हेतु प्रोडक्शन टीम ने 5 एपिसोड की शूटिंग रोटरी बजाज भवन में पूरी की।
प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि आने वाले अगले 5 एपिसोड में 19 अगस्त को आजादी स्पेशल एपिसोड में एक राउंड में देश भक्ति का जोश गायकों की गायकी में नजर आएगा वही गणेश चतुर्थी के अवसर पर 26 अगस्त को भी स्पेशल एपिसोड का निर्माण किया गया ही।
धारावाहिक के निर्देशक एम. मुश्ताक समीर ने बताया कि 4 हफ़्तों में ही शॉ को देश विदेश ही नही बल्कि पड़ोसी मुल्क में भी पसन्द किया जा रहा है साथ ही दुनिया के कई देशों के साथ पड़ोसी मुल्क से भी एक गायक ने इस धारावाहिक में आने की इच्छा जताते हुए अपना सिंगिंग वीडियो दिग्गज प्रोडक्शन को भेजा है।
धारावाहिक के स्टूडियो पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियो के चेतन्य भट्ट ने बताया कि हर एपिसोड का दूसरा राजस्थानी गानो का राउंड दर्शको को खास तौर से पसंद आ रहा है। साथ ही धारावाहिक के एंकर हिमांशु जैन की दमदार एंकरिंग से भी यह धारावाहिक दर्शको के दिलो में अपनी जगह बना चुका है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal