सुरीलो राजस्थान: 14वें एपिसोड के विजेता रही लोहीनी जैन
दूरदर्शन के अन्तर्राष्ट्रीय मंच से सैंकड़ो गायको की प्रतिभा को पूरी दूनिया तक पहुंचा चुके दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान के सुरों का सफर अब अपनी अंतिम पडाव की और है और इसी अंतिम पडाव के तहत इस शनिवार को रात 8 बजे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक के 14वें एपिसोड का प्रसारण हुआ।
दूरदर्शन के अन्तर्राष्ट्रीय मंच से सैंकड़ो गायको की प्रतिभा को पूरी दूनिया तक पहुंचा चुके दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान के सुरों का सफर अब अपनी अंतिम पडाव की और है और इसी अंतिम पडाव के तहत इस शनिवार को रात 8 बजे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक के 14वें एपिसोड का प्रसारण हुआ।
धारावाहिक के निर्देशक एम. मुश्ताक समीर बताया कि शनिवार को 14वें एपिसोड के फिल्मी और राजस्थानी गायकी के राउण्ड मे क्रमश: रुद्राक्ष श्रीमाली ने बुलैया…., होलिया में उड़े रे गुलाल्.., लोहिनी जैन ने मेरे ढोलना सुन…., हरियाला बना हो ….,चिराग राठौर ने जीना जीना…, म्हारी घूमर छे नखराली…,हर्षप्रिया राव ने उड़ी उड़ी जाए…, बना रे बागा मा झूला घाल्या…, और लक्षयदीप गंधर्व ने लाल इश्क़…, व कटारी गीत की प्रस्तुति दी।
धारावाहिक के ऑडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टूडिया के निदेशक चेतन्य भट् और प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि 14वें एपिसोड मे निर्णायक की भुमिका निभाते हुए बचपन मे स्कूल कोकिला और उदयपुर में स्वर कोकिला अवार्ड से नवाजी गई उदयपुर की डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने सभी की गायकी को सुनने के बाद डूंगरपुर की लोहिनी जैन को विजेता घोषित कर सुरीलो राजस्थान की ट्राफी प्रदान की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal