सुरीलो राजस्थान: 14वें एपिसोड के विजेता रही लोहीनी जैन


सुरीलो राजस्थान: 14वें एपिसोड के विजेता रही लोहीनी जैन

दूरदर्शन के अन्तर्राष्ट्रीय मंच से सैंकड़ो गायको की प्रतिभा को पूरी दूनिया तक पहुंचा चुके दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान के सुरों का सफर अब अपनी अंतिम पडाव की और है और इसी अंतिम पडाव के तहत इस शनिवार को रात 8 बजे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक के 14वें एपिसोड का प्रसारण हुआ।

 
सुरीलो राजस्थान: 14वें एपिसोड के विजेता रही लोहीनी जैन

दूरदर्शन के अन्तर्राष्ट्रीय मंच से सैंकड़ो गायको की प्रतिभा को पूरी दूनिया तक पहुंचा चुके दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान के सुरों का सफर अब अपनी अंतिम पडाव की और है और इसी अंतिम पडाव के तहत इस शनिवार को रात 8 बजे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक के 14वें एपिसोड का प्रसारण हुआ।

धारावाहिक के निर्देशक एम. मुश्ताक समीर बताया कि शनिवार को 14वें एपिसोड के फिल्मी और राजस्थानी गायकी के राउण्ड मे क्रमश: रुद्राक्ष श्रीमाली ने बुलैया…., होलिया में उड़े रे गुलाल्.., लोहिनी जैन ने मेरे ढोलना सुन…., हरियाला बना हो ….,चिराग राठौर ने जीना जीना…, म्हारी घूमर छे नखराली…,हर्षप्रिया राव ने उड़ी उड़ी जाए…, बना रे बागा मा झूला घाल्या…, और लक्षयदीप गंधर्व ने लाल इश्क़…, व कटारी गीत की प्रस्तुति दी।

सुरीलो राजस्थान: 14वें एपिसोड के विजेता रही लोहीनी जैन

धारावाहिक के ऑडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टूडिया के निदेशक चेतन्य भट् और प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि 14वें एपिसोड मे निर्णायक की भुमिका निभाते हुए बचपन मे स्कूल कोकिला और उदयपुर में स्वर कोकिला अवार्ड से नवाजी गई उदयपुर की डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने सभी की गायकी को सुनने के बाद डूंगरपुर की लोहिनी जैन को विजेता घोषित कर सुरीलो राजस्थान की ट्राफी प्रदान की।

सुरीलो राजस्थान: 14वें एपिसोड के विजेता रही लोहीनी जैन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags