सुरीलो राजस्थान: राजस्थान के गायको की गायकी पहुंचेगी देश दुनिया तक


सुरीलो राजस्थान: राजस्थान के गायको की गायकी पहुंचेगी देश दुनिया तक

राजस्थान की गायन क्षैत्र की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने एवं राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा बनाये गये धारावाहिक ‘‘सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान’’ का दूरदर्शन राजस्थान पर 15 जुलाई शनिवार से पहले एपिसोड के प्रसारण के साथ ही प्रति शनिवार रात्रि 8 से 8: 30 तक प्रसारण होगा। पहले पांच एपिसोड के लिए बेहतर क्वालिटी के सोंग झलक प्रिया स्टूडियों मे धारावाहिक के ऑडियो पार्टनर चेतन्य भटृ और मंगेश्वर वैष्णव एवं टीम द्वारा तैयार किये गए। इसके साथ ही अगले एपिसोड के निर्माण के लिए कलाकारों के चयन के लिए 16 जुलाई को ओरियण्टल पैलेस मे सुबह 10 से 4 बजे तक ऑडिशन लिए जायेंगे।

 
सुरीलो राजस्थान: राजस्थान के गायको की गायकी पहुंचेगी देश दुनिया तक
राजस्थान की गायन क्षैत्र की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने एवं राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा बनाये गये धारावाहिक ‘‘सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान’’ का दूरदर्शन राजस्थान पर 15 जुलाई शनिवार से पहले एपिसोड के प्रसारण के साथ ही प्रति शनिवार रात्रि 8 से  8: 30 तक प्रसारण होगा। पहले पांच एपिसोड के लिए बेहतर क्वालिटी के सोंग झलक प्रिया स्टूडियों मे धारावाहिक के ऑडियो पार्टनर चेतन्य भटृ और मंगेश्वर वैष्णव एवं टीम द्वारा तैयार किये गए। इसके साथ ही अगले एपिसोड के निर्माण के लिए कलाकारों के चयन के लिए 16 जुलाई को ओरियण्टल पैलेस मे सुबह 10 से 4 बजे तक ऑडिशन लिए जायेंगे।
धारावाहिक के निर्देशक एम. मुश्ताक समीर ने बताया कि दूरदर्शन द्वारा प्रति सप्ताह एक एपिसोड चलाने के आधार पर कुल 13 एपिसोड चलाने की अनुमति प्राप्त हुई है, जिसमे पांच एपिसोड तैयार कर लिये गये है, आगामी एपिसोड के निर्माण हेतु प्रोडक्शन टीम जुलाई महिने मे तीन चरणों मे ऑडिशन लेगी। जिसमे 48 कलाकारों का चयन किया जायेगा और उदयपुर मे ही इसकी शुटींग की जायेगी। धारावाहिक के निर्माण मे सहायक निर्देशक यशवंत वैष्णव, विडियो एडिटर कपिश भल्ला, प्रोडक्शन कंट्रोलर रवि मल्हौत्रा व इश्हाक खान, वैन्यू पार्टनर ऑरियण्टल पैलेस, आशिष गौराणा एवं टीम का विशेष सहयोग रहा, सभी एपिसोड का संचालन एपिसोड की आवश्यकतानुसार राजस्थानी, हिन्दी और अपने खास अंदाज मे आरजे हिमांशु जैन ने किया है।
सुरीलो राजस्थान: राजस्थान के गायको की गायकी पहुंचेगी देश दुनिया तक
धारावाहिक के निर्माता एवं प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि दूरदर्शन द्वारा अनुमति मिलने के बाद उदयपुर मे दो चरणों के ऑडिशन मे उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, मन्दसौर, प्रतापगढ़, चितौड, भीलवाड़ा आदि शहरो से 300 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिनमे से 30 कलाकरों का चयन कर प्रथम पांच एपिसोड का निर्माण किया गया है। जोशी ने बताया कि 15 जुलाई को प्रसाारित होने वाले पहले एपिसोड मे विपुल अजमेरा, मारीषा दीक्षित, विदीत मेघवाल, दीपाली राव, हर्षिल जोशी और रवि यादव की गायन प्रतिभा सभी को देखने को मिलेगी। इन छः प्रतिभागियों मे से किसी एक को एपिसोड के निर्णायक पद्म भुषण पं. राजन साजन मिश्र के शिष्य कोटा के सदाशिव गौतम द्वारा बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्राफी प्रदान की जायेगी।
सुरीलो राजस्थान: राजस्थान के गायको की गायकी पहुंचेगी देश दुनिया तक
सुरीलो राजस्थान: राजस्थान के गायको की गायकी पहुंचेगी देश दुनिया तक

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags