औचक निरीक्षण में 4 बाल श्रमिक रेसक्यु किये, दो नियोक्ताओं की हुई गिरफ्तारी


औचक निरीक्षण में 4 बाल श्रमिक रेसक्यु किये, दो नियोक्ताओं की हुई गिरफ्तारी

मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं चाईल्ड लाईन की टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बाल श्रम करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर 4 बालकों को रेसक्यु कराया है तथा दो नियोक्ताओं को गिरफ्तार किया है।

 
औचक निरीक्षण में 4 बाल श्रमिक रेसक्यु किये, दो नियोक्ताओं की हुई गिरफ्तारी

मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं चाईल्ड लाईन की टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बाल श्रम करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर 4 बालकों को रेसक्यु कराया है तथा दो नियोक्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस निरीक्षक प्रभारी हनुवन्त सिंह भाटी मय जाप्ता प्रेमसिंह, दीपिका, रविन्द्र, कृष्ण कुमार व चाईल्ड हैल्प लाईन सदस्य श्री सोहन लाल, नुर बानो, सूर्या वैष्णव एवं भूपेन्द्र सिह ने थाना भोपालपुरा व प्रतापनगर क्षैत्र में 100 फिट रोड पर स्थित ईन्दौरी नमकीन व मठरी स्टोर से 02 बाल श्रमिक मुक्त करवाये गये। पुलिस ने संस्थान के मालिक बनवारी लाल पुत्र धनराज जी यादव निवासी गोकुलपुरा कालॉनी बेकनी पुलिया उदयपुर के विरुद्ध थाना भोपालपुरा में बाल श्रम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया। इसी तरह यूनिवर्सिटी रोड स्थित लक्ष्मी भोजनालय से 02 बाल श्रमिक मुक्त करवाकर नियोक्ता वरदीशंकर पुत्र डालचन्द्र जी बाहम्ण निवासी हनुमान चौक, पायडा, उदयपुर को गिरफ्तार कर थाना प्रतापनगर में प्रकरण दर्ज करवाया गया।

कुल 04 बाल श्रमिक को मुक्त कराया

इस ऑपरेशन के दौरान यूनिट व चाईल्ड लाईन की सयुंक्त टीम ने कूल 4 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है, उक्त बाल श्रमिक से नियोक्ताओ द्वारा अपने कब्जे में परिरूद्ध कर नमकीन व मठरी बनवाने, रोटी बनवाने, भटटी पर कार्य करवाने एवं साफ-सफाई का कार्य सुबह 06.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक न्यूनतम मजदुरी में करवाया जाकर इनका शारीरिक, मानसिक शोषण किया जा रहा था। मानव तस्करी यूनिट की रिपोर्ट पर दोनों नियोक्ताओं के विरूद्ध बच्चों को प्रलोभन देकर बालश्रम करवाने, जुर्म धारा किशोर न्याय (बालको की देखरेख सरक्षंण अधिनियम 2015) की धारा 75,79 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

समिति के समक्ष किया प्रस्तुत

मानव तस्करी यूनिट व चाईल्ड लाईन की सयुंक्त टीम द्वारा रेसक्यु किये गये चारों बालकों को बाल कल्याण समिति, उदयपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया समिति सदस्य हरीश पालीवाल एव बी के गुप्ता ने सभी बच्चों को श्री आसरा विकास संस्थान के तितरडी स्थित श्री ओपन शेल्टर होम में दाखिल कराया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags