geetanjali-udaipurtimes

नोटिस पर भी कार्यग्रहण नहीं करने वाले 4 BLO के निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित

SIR के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया

 | 

उदयपुर 18 दिसंबर 2025। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) जितेन्द्र ओझा ने नवगठित मतदान केन्द्रों के BLO के रूप में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले 4 कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव जिला कलक्टर को प्रेषित किए हैं।

ओझा ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन कर शहर विधानसभा क्षेत्र में 36 नये मतदान केन्द्र गठित किए गए हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों पर निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु नियुक्त बीएओ एवं BLO पर्यवेक्षकों को कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर नोटिस देकर पाबंद किया था। 

इसके बावजूद गुरुवार तक कार्यभार नहीं ग्रहण करने वाले शिक्षा विभाग के 4 कार्मिकों तृप्ति दवे, समीरा कुरैशी, भावना भगनानी एवं कुसुमलता बडगुर्जर को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया है। इन सभी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक एवं निलम्बन की कार्यवाही के प्रस्ताव जिला कलक्टर को प्रेषित किए गए हैं।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #BLO #SIR #ElectionDuty #VoterList #ElectionCommission #ElectoralRoll