राजसमंद: केलवा के झांझर गांव में माइन्स में नाबालिग की संदिग्ध मौत
राजसमंद 6 जनवरी 2026। ज़िले के केलवा थाना क्षेत्र के झांझर गांव में स्थित माइंस में बीती रात एक बेहद गंभीर और कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला सामने आया है। माइंस में कार्यरत नाबालिग मजदूर मदन भील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मदन भील नाबालिग था, इसके बावजूद उससे अवैध रूप से माइंस में काम लिया जा रहा था, जो कि बाल श्रम कानून और माइनिंग नियमों का सीधा उल्लंघन है। परिजनों ने यह भी स्पष्ट किया है कि मजदूर की मौत माइंस में चल रहे कार्य के दौरान हुई घटना के कारण हुई है।
आरोप है कि घटना के बाद माइनिंग विभाग को बिना सूचना दिए ही मृतक के शव को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल केलवा भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नियमों के अनुसार किसी भी माइंस दुर्घटना की सूचना तत्काल माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन को देना अनिवार्य होता है, लेकिन इस मामले में नियमों की खुली अवहेलना की गई।
परिजनों का यह भी आरोप है कि माइंस में सुरक्षा मानकों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था, न तो आवश्यक मेडिकल सुविधा मौजूद थी और न ही आपात स्थिति से निपटने की कोई व्यवस्था। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण केलवा थाना क्षेत्र में एकत्रित हो गए और माइन संचालक, मैनेजर व मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि मृतक के नाबालिग होने की पुष्टि होती है, तो यह मामला केवल लापरवाही नहीं बल्कि गंभीर आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आएगा। फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।
#Rajsamand #Kelwa #JhanjharVillage #RajasthanNews #UdaipurDivision #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #MiningAccident #ChildLabour #MineSafety #IllegalMining #CrimeNewsRajasthan
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
