21 से 29 नवम्बर तक आयोजित होगा ‘सुथार महोत्सव’


21 से 29 नवम्बर तक आयोजित होगा ‘सुथार महोत्सव’

18 अक्टुम्बर को नटराज डाइनिंग हॉल उदयपुर में श्री पारस जी हजारे वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित होने वाले मेवाड़ा सुथार समाज की 16 बैठक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता सुथार महोत्सव के सभी 16 बैठक के प्रभारियो की संवाद सभा काआयोजन रखा गया |

 

21 से 29 नवम्बर तक आयोजित होगा ‘सुथार महोत्सव’

18 अक्टुम्बर को नटराज डाइनिंग हॉल उदयपुर में श्री पारस जी हजारे वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित होने वाले मेवाड़ा सुथार समाज की 16 बैठक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता सुथार महोत्सव के सभी 16 बैठक के प्रभारियो की संवाद सभा काआयोजन रखा गया |

इस सभा में उदयपुर के 150 किमी चारो तरफ स्तिथ बांसवाड़ा, सलूम्बर, राजसमन्द, खेरवाड़ा, डूंगरपुर, केसरयाजी क्षेत्र के सभी प्रभारियो के साथ उदयपुर जिले के क्षेत्र के 60 प्रभारियो की एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया | इस बैठक में सुथार महोत्सव के अभी तक के किये गए कार्यो की जानकारी जिसके अंदर सुथार महोत्सव के खेलो में भाग लेने आये पंजीकरण फॉर्म जिनकी संख्या लगभग 1240 के आस पास हो गयी हे |

उसके अपर मंथन और सुथार महोत्सव को वैयवस्तिथ तरीके से करवाया जा सके उसके लिए स्वयम सेवको के फार्म वितरित किये गए जिनकी संख्या 100 थी एवं सभी पधारे हुए प्रभारियो को अपनी बैठक से महोत्सव के उद्धघाटन समारोह की जानकारी दी गयी | कार्यक्रम सयोजक सिद्धार्थ हजारे एवं पंकज गौतम ने बताया की इस आयोजन का जो उद्घाटन समारोह जो 21 नवम्बर को होगा | उसके अंदर महोत्सव की शुरुआत एक विशाल मशाल को जलाकर की जायेगी और 16 बैठक की एक भव्य परेड के साथ किया जाएगा | इस अवसर पर समाज की सांस्कृतिक प्रतिभाओ के साथ बाहर से पधारे हुए कलाकार भी भाग लेंगे |

इस महोत्सव में छः सामूहिक खेल और इतने ही एकल युगल खेलो का आयोजन होगा जिसके अंदर क्रिकेट वॉलीबॉल रस्साकस्सी कबड्डी और बैडमिंटन टेबल टेनिस और पॉवर लिफ्टिंग प्रमुख हे | इस पुरे महोत्सव का आयोजन फील्ड क्लब और सी टी ए इ स्तिथ इनडोर स्टेडियम पर किया जाएगा और इसका उद्घाघाटन समारोह नही सुखाड़िया विश्विद्यालय सी टी ए इ परिसर में भव्य कार्यक्रम से होगा |

इस कार्यक्रम को लेकर समस्त 16 बैठक सुथार समाज में बहुत उत्साह हे और वो आये हुए पंजीकरण के माध्यम से भी झलक रहा हे | यह पूरा महोत्सव 21 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होगा जिसका एक भव्य समापन समारोह भी आयोजित होगा और जिसमे सभी बैठको से लगभग 5000 लोगो के शामिल होने की संभावना हे |

आज हुए इस प्रभारी मीटिंग कार्यक्रम के सभी प्रभारियो को आगे के रणनीति की ओरी जानकरी दी गयी और प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया |

सभा की अध्यक्षता सोलह बैठक अध्यक्ष रमाकांत जी हजारे और श्री पारस जी हजारे ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धार्थ हजारे और सचिव पंकज गौतम प्रेम सुथार ने की और सभी संस्थानों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे साथ ही सोलह बैठको के अध्यक्षो ने भी अपने अपने क्षेत्रो का प्रतिनिधित्व किया |

कार्यक्रम के समापन पर सभी के जलपान करवा कर विदा किया गया और सभी को आज की सभा को अभूयपूर्व बताया और सुथार महोत्सव को 16 बैठको के एकीकरण में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया और इस महोत्सव से समाज नयी उचाईयो को छुएगा यह विशवास जताया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags