अल्पसंख्यक शिविर में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत


अल्पसंख्यक शिविर में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत

राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अल्संख्यक समुदाय को अवगत कराने व लाभान्वित कराने के उद्देश्य से अल्पसख्ंयक मामलात विभाग के सहयोग से 07 विभागों द्वारा 05 अगस्त 2014 से शुरू हुई 19 शिविरों की श्रृंखला का अंतिम शिविर अन्जुमन माध्यमिक विद्यालय, मुखर्जी चैक उदयपुर में सुबह 10 से 2 बजे तक आयोज्य हुआ।

 

अल्पसंख्यक शिविर में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत

राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अल्संख्यक समुदाय को अवगत कराने व लाभान्वित कराने के उद्देश्य से अल्पसख्ंयक मामलात विभाग के सहयोग से 07 विभागों द्वारा 05 अगस्त 2014 से शुरू हुई 19 शिविरों की श्रृंखला का अंतिम शिविर अन्जुमन माध्यमिक विद्यालय, मुखर्जी चैक उदयपुर में सुबह 10 से 2 बजे तक आयोज्य हुआ।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रफीक अहमद खान ने की। मुख्य अतिथि उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मान्धतासिंह, विशिष्ट अतिथि अन्जुमन सदर शराफत खान, सेकेट्री फारूक हुसैन जहीरूद्धीन सक्का, पार्षद मोहम्मद खलील, पार्षद अर्चना शर्मा, ललित प्रजापत, एडवोकेट कमर हुसैन, सलीम मोहम्मद मेवाफरोश थे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मान्धतासिंह एवं कार्यक्रम मोहम्मद सलीम शेख, तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि श्री जहीरूद्धीन सक्का ने अपने सम्बोधन में शिविर में उपस्थित लोगों सेे स्वच्छ भारत-स्वच्छ भारत का आह्वान किया व अपने आसपास के परिक्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।

शिविर में 3800 व्यक्तियों को काउन्सिलंग प्रदान की गई एवं 1926 अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी कराने की कार्यवाही पूर्ण की गई। कुल 19 अल्पसंख्यक शिविरो में लगभग 13945 विविध प्रकार के प्रमाण पत्र जारी कराने की कार्यवाही पूर्ण की गई एवं लगभग 25 हजार व्यक्तियो को काउन्सिलिंग प्रदान की गई। समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags