स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित
ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय चन्द्रसिंह जी तलेसरा को क्लब एवं परिजनों द्वारा गीत-संगीत एवं कविताओं के माध्यम से स्वरांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर स्वर्गीय तलेसरा की पत्नी श्रीमती कमला तलेसरा को सम्मानित किया गया।
ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय चन्द्रसिंह जी तलेसरा को क्लब एवं परिजनों द्वारा गीत-संगीत एवं कविताओं के माध्यम से स्वरांजलि अर्पित की गयी ।
प्रारंभ में क्लब की चीफ केयर टेकर श्रद्धा जी गट्टानी ने स्वर्गीय तलेसरा के साथ क्लब के जुड़े संस्मरणो को याद किया। इस अवसर पर स्वर्गीय तलेसरा के पुत्र पवन, गगन, लोकेश, पुत्रवधु संगीता,प्रियंका, रेणु पोत्री सृष्टि, नेहल तथा क्लब सदस्यों भुवनेश्वर पाण्डे, डॉ. प्रकाशचन्द्र जैन, उषा कुमावत, मंजू गर्ग आदि ने गीत संगीत के साथ भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वर्गीय तलेसरा की पत्नी श्रीमती कमला तलेसरा को सम्मानित किया गया।
अंत में क्लब के संस्थापक के.जी.गट्टानी ने स्वर्गीय तलेसरा द्वारा दिये गये योगदान को याद किया। अध्यक्ष रतन सुखवाल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्यामसुन्दर राजोरा ने किया। कार्यक्रम में क्लब के 150 से अधिक सदस्यों के अलावा सुभाषनगर जैन सोसायटी के सदस्य एवम उदयपुर शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal