स्वर-लहरी ग्रुप ने मनाया स्थापना दिवस


स्वर-लहरी ग्रुप ने मनाया स्थापना दिवस
 

स्वर-लहरी ग्रुप ने अपना तीसरा स्थापना दिवस बड़े उमंग एवं उल्लास से महाराणा कुम्भा संगीत केंद्र में मनाया
 
स्वर-लहरी ग्रुप ने मनाया स्थापना दिवस

उदयपुर 5 मार्च 2020 । स्वर-लहरी ग्रुप ने अपना तीसरा स्थापना दिवस बड़े उमंग एवं उल्लास से महाराणा कुम्भा संगीत केंद्र में मनाया गया। स्वर-लहरी ग्रुप की चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी ने बताया कि प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक डॉ प्रेम भंडारी के मुख्य आतिथ्य एवं महाराणा कुम्भा संगीत परिषद के सचिव डॉ यशवंत कोठारी की अध्यक्षता , पंडित राजशेखर, कवितकर, निशांत, पामिल मोदी, पूनम लाडिया, सीमा राठौड़, इकबाल सागर, सुशील दशोरा के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।

स्वर लहरी ग्रुप की संचालिका विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि सदस्याओं ने सुंदर -सुंदर वेशभूषा में एक से बढकर एक प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर डॉ विमला सनाढ्य द्वारा गणपति वंदना, उर्वेर्शी सिंघवी ग्रुप द्वारा थीम सॉन्ग ' सात स्वरों की स्वर लहरी पर.....' मेनका दोषी ग्रुप ' लग जा गले'....', आशा मेहता ग्रुप :होलिया में उड़े रे गुलाल....'  माधुरी तलेसरा ग्रुप ' तुमको देखा तो ये खयाल आया.....' , रेखा मेहता ग्रुप 'धरती धोरा री.....', 

शकुंतला घोष ग्रुप ' चिरमी रा डाला चार...., शिवा तलेसरा ग्रुप ' होठो पे सच्चाई रहती है....; सुषमा अग्रवाल ग्रुप ' गली में आज चांद निकला....., विजयलक्ष्मी ग्रुप ' मैं तेनु समझावा की..., आशा कोठारी ग्रुप ' ऐसी लगी लगन..., ज्योत्सना जैन ग्रुप ' ये दौलत भी ले लो..., आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी । 

स्वागत चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी ने किया। धन्यवाद सह संचालिका माधुरी तलेसरा ने ज्ञापित किया। संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal