बीसा हुमड़ का शपथग्रहण समारोह आयोजित
श्री दिगम्बर जैन बीसा हुमड़ समाज का आज तेलीवाड़ा स्थित हुमड़ भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। श्री दिगम्बर जैन बीसा हुमड़ क्लब के अध्यक्ष चन्द्रपकाश ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष जनकराज जैन, सचिव अरविन्द गड़िया, उपाध्यक्ष जम्बू कुमार कोटड़िया, कोषाध्यक्ष हसमुखराज मिण्डा, भवन व्यवस्थापक महावीर कारवां, विधि सलाहकार प्रद्युम्न सेठ, उप सचिव लक्ष्मीलाल दोशी, उप कोषाध्यक्ष महावीर कोटड़िया को रमेश कुमार सेठ ने शपथ दिलायी।
श्री दिगम्बर जैन बीसा हुमड़ समाज का आज तेलीवाड़ा स्थित हुमड़ भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। श्री दिगम्बर जैन बीसा हुमड़ क्लब के अध्यक्ष चन्द्रपकाश ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष जनकराज जैन, सचिव अरविन्द गड़िया, उपाध्यक्ष जम्बू कुमार कोटड़िया, कोषाध्यक्ष हसमुखराज मिण्डा, भवन व्यवस्थापक महावीर कारवां, विधि सलाहकार प्रद्युम्न सेठ, उप सचिव लक्ष्मीलाल दोशी, उप कोषाध्यक्ष महावीर कोटड़िया को रमेश कुमार सेठ ने शपथ दिलायी।
इस अवसर पर शरद कारवां एवं पदम दोटिया के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवायी गई। जिसमें महिला-पुरूषों एवं बच्चों ने बढ़़चढ़ कर भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal