उदयपुर। नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्थान मेवाड़ महासभा के अध्यक्ष सुरेश मेहर ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। समाज का संबल मिलने से कार्यकारिणी कार्य कर पाएगी। काम की पूजा सर्वत्र होती है। काम करना हमारें स्वभाव में होना चाहिए। समाज के प्रति हमारा दायित्व होना चाहिए। समाज के लिए जीवन जीना चाहिए। समाज में दान देने का भी स्वभाव होना चाहिए।
वे रविवार को रंगनिवास स्थित प्रभुश्याम मंदिर परिसर में आयोजित श्री नामदेव टांक क्षत्रिय संस्थान, श्री विट्ठल स्वयं सहायता समूह, महिला समिति, युवा समिति एवं प्रभुश्याम मंदिर ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण मां के वचनों से होता है। मा के वचन में तप होता है। वह अपने बच्चो के भविष्य की दिशा बदल सकती है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही समिति समाज की रीढ़ की हड्डी है। इसे युवाओं द्वारा और मजबूत किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासभा के सचिव कृष्ण कुमार बुला, महासभा के भंवरलाल तोलम्बिया, बालमुकुंद तोलम्बिया आगूचा, संदीप लुंडर, ओम प्रकाश वर्मा, समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद बेदी, विट्ठल स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष गोपाल तोलम्बिया, सचिव मुकेश नेहरिया ने भी विचार व्यक्त किये।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद बेदी ने कहा कि समाज आगामी दो वर्षो में समाजोत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा कर उन्हें लाभान्वित किए जाएंगे। कन्या विद्यालय् के लिए सरकार से जमीन ली जाएगी।
इन्होंने ली शपथ - सुरेश मेहर ने इस अवसर पर नामदेव समाज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट आनंद बेदी, सचिव दिनेश गोठवाल, उपाध्यक्ष सर्यप्रकाश तोलंबिया, राजेश थुथगर, मनोहर लाल गाधा, राजेश कैलानी, नवनिर्वाचित ट्रस्ट के कार्यकारी ट्रस्टी कैलाशचंद्र बुला, ट्रस्टी विनोद पोखरा, रमेशचंद्र इडिवाल, रामेश्वर मेहर, महिला समिति की अध्यक्ष नीरजा बुला, उपाध्यक्ष राधा ठाड़ा, रुक्मणि गोठवाल, ममता ऊंटवाल, मंजू थुथगर, रेखा ऊंटवाल, नीता रूनवाल, मोनिका भाटिया, संतोष थुथगर, युवा समिति के अध्यक्ष मनीष पोखरा, नरेश कुमार छपरवाल, शैलेन्द्र थुथगर, अनिल ऊंटवाल, पंकज छापरवल, कुलदीप इडीवाल, दीपक पोखरा, पंकज मेहर, दीपक केलानी, विट्ठल सहायता समूह के अध्यक्ष गोपाल तोलम्बिया, सचिव मुकेश नेहरिया, बीएस सर्वा सहित अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सचिव दिनेश गोठवाल ने बताया कि इस अवसर पर विट्ठल स्वयं सहायता समूह के सफल चार वर्ष पूर्ण कर पांचवें वर्ष में प्रवेश करने पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए कैलाशचंद्र बुला, भेरूलाल छापरवाल, नरेश बुला, सुरेश बुला, इंश्योरेंस क्षेत्र में सेवाओं के लिए आरती गोठवाल, आईआईटी क्रेक करने वाले प्रणव गोठवाल, आईआईएम कॉर्क करने वाली विनिया वर्मा, प्रत्येक रविवार को एमबी हॉस्पिटल में निशुल्क भोजन कराने वाले अशोक पोखरा, का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश वर्मा व मोनिका भाटिया ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal