शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच उदयपुर शाखा का शपथग्रहण समारोह एंव दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम शनिवार को बलीचा स्थित सुप्रकाशमति ध्यान केन्द्र र आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सी.पी.कलावत व विशिष्ठ अतिथि भुवाणा के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी अनिल चित्तौड़ा थे।
The post
अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच उदयपुर शाखा का शपथग्रहण समारोह एंव दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम शनिवार को बलीचा स्थित सुप्रकाशमति ध्यान केन्द्र र आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सी.पी.कलावत व विशिष्ठ अतिथि भुवाणा के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी अनिल चित्तौड़ा थे।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अशोक गोदड़ोत,महामंत्री सुनील गोदावत, कोषाध्यक्ष रितेश अखावत,प्रवक्ता संदीप सांगानेरिया,मंत्री जितेन्द्र सोमावत,महिला कार्यकारिणी में ममता रजावत अध्यक्ष, जयश्री दोशी को महामंत्री के रूप में अतिथि जयन्तीलाल डागरिया ने शपथ दिलायी। कार्यक्रम में आयोजित रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति नृत्य, आरती, गरबा, सुप्रकाश ज्योति मंच के कार्यक्रमों की झलकियां,कपल डांस आदि प्रतिभागियों द्वारा किये गये। इस अवसर पर समाज गौरव के रूप में दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल डागरिया, हुमड़ फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक शाह, सुप्रकाश ज्योति मंच के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत सहित शहर के अनेक जैन युवा मंच के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पारस कोठारी द्वारा किया गया।
मंच के राष्ट्रीय संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हरीश कीकावत, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सम्पत सेठी, महामंत्री निलेश मेहता, राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस कोठारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पराज रैपावत, कृष्णमोहन मंगल, मयंक साबला,राजेश जैन, मंत्री राजकुमार सोनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेन्द्र रजावत, राष्ट्रीय संास्कृतिक मंत्री डाडमचन्द डाडम चुने गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal