भारत विकास परिषद ‘प्रताप’ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
"सामाजिक उत्थान के लिए जब हम काम करते है तो आपस मे प्रेरणा का आदान प्रदान होता है। जब हम कोई अच्छा काम करते हे तो सुविचार मन मे आते है,एक संतुष्टी मिलती है, समाज के लिए पुण्य का काम क
“सामाजिक उत्थान के लिए जब हम काम करते है तो आपस मे प्रेरणा का आदान प्रदान होता है। जब हम कोई अच्छा काम करते हे तो सुविचार मन मे आते है,एक संतुष्टी मिलती है, समाज के लिए पुण्य का काम करते है तो सुखद अनुभव होता है जिससे हमे भी लाभ होता है”।
“विधवाओं के लिए राशन की उपलब्धता कराने , मोक्ष रथ, भारत की संस्कृति के संरक्षण का जो कार्य भारत विकास परिषद कर रहा हैं वह कोई छोटे काम नही हैं और भविष्य मे भी परिषद शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करते हुए ऐसी बालिकाओं को महाविद्यालय तक की शिक्षा ग्रहण करवाने मे सहयोग करे जो आर्थिक मजूबरी के कारण पढ नही पाती”।
उक्त विचार राजस्थान सरकार की जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने तेरापंथ भवन मे आयोजित भारत विकास परिषद प्रताप के शपथ ग्रहण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के पद से व्यक्त किये। उन्होने कहा कि छोटे समाज जिनके उत्थान के लिए कोई नही सोचता ऐसे समाज मे सामूहिक विवाह करवाने के काम मे भी परिषद आगे आये, समाज के जो अछूते वर्ग है उनको भी परिषद योगदान दे।
जलदाय मंत्री ने पेयजल संकट की और भी अपनी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि शहरो की बजाय गांवो मे पानी की परेशानी ज्यादा है। देश के परिदृश्य को देखा जाये तो जनसंख्या 5.6 प्रतिशत और पशुधन 18 प्रतिशत हैं ऐसे मे 1.1 प्रतिशत पानी की उपलब्धता जनसंख्या और पशुधन के लिए बडी समस्या है। हम कुवे, बावडी तो बना सकते है लेकिन पानी को पैदा नही कर सकते ऐसे मे जरूरत है वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम का उपयोग करके बारिश के पानी को बचाने की जिससे आने वाले समय मे पानी की समस्या खत्म हो। परिषद इस दिशा मे भी अभियान चलाये और पानी को बचाने मे भी अपना सहयोग दे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि समाज सेवी किरणमल सावनसुखा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हिन्दुस्तान मे हजारो संस्थाएं अलग-अलग क्षेत्रो मे काम कर रही है ऐसे मे परिषद राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत होकर काम कर रही है। भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पिछले 20 सालो से हम काम कर रहैं हैं और हमने यह बीडा उठाया हैं कि अपनी मातृभाषा को ही हम अपने दैनिक जीवन मे उपयोग ले। हम भारत को इंडिया नही भारत कहे।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने परिषद के आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि परिषद ने अभी तक जो काम किये है वह अपनी उर्जावान कार्यकारीणी के सहयोग से किये है और आने वाले समय मे भी इसी उर्जा के साथ चिकित्सा, शिक्षा, स्वच्छता तथा योग के माध्यम से नये आयामो को स्थापित करेगे।
परिषद के संरक्षक सत्यनारायण माहेश्वरी ने परिषद के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि यह कोई स्वयं सेवी संगठन या कोई क्लब नही है बल्कि राष्ट्रीय संस्कृति को आगे बढाने का एक विराट अभियान है। देश के स्वाभिमान को देश की जनता के मन मे रचाना और बसाना है इस उद्देश्य से परिषद विभिन्न प्रकल्पो के साथ ही सोशल मिडिया के भी माध्यम से ‘‘ दंडिया नही भारत कहो‘‘ की जागृति को चंहू और फेला रहा है। मानव सेवा मे भारत विकास परिषद द्वारा मोक्ष रथ की शुरूआत सबसे पहले की गई थी।
नई कार्यकारीणी ने ली शपथ – भारत विकास परिषद ‘‘ प्रताप‘‘ के राष्ट्रीय संरक्षक एस.के. वर्मा ने नई कार्यकारीणी के रूप मे अध्यक्ष ललित माहेश्वरी,सचिव सुमन लुणदिया, कोषाध्यक्ष अजय सेठीे एवं भा.वि.प. प्रतिष्ठान के अध्यक्ष के रूप मे चेतन लुणदिया व संजय भण्डारी को शपथ ग्रहण करवाई। वही नव-दम्पति सदस्यों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किरण माहेश्वरी द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ वही धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार भा.वि.प. की सचिव सुमन लुणदिया द्वारा किया गया। संचालन निर्मला जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे भा.वि.प. की राष्ट्रीय, केन्द्रीय एवं प्रान्तीय शाखाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal