एक साथ इन्टरेक्ट क्लबों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा संचालित 4 इन्टरेक्ट क्लबों आलोक फतहपुरा,आलोक पंचवटी ,टी.एन.रेजीडेन्शियल स्कूल व बधिर विद्यालय के इन्टरेक्ट क्लब अध्यक्ष-सचिव सहित नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि एंव पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलाकर उनके दायित्व सौपें।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा संचालित 4 इन्टरेक्ट क्लबों आलोक फतहपुरा,आलोक पंचवटी ,टी.एन.रेजीडेन्शियल स्कूल व बधिर विद्यालय के इन्टरेक्ट क्लब अध्यक्ष-सचिव सहित नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि एंव पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलाकर उनके दायित्व सौपें।
इस अवसर पर सिंघवी ने इन्टरेक्ट सदस्यों का आव्हान किया कि वे समाज सेवा क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में आगे बढऩे की ईच्छाशक्ति रखें ताकि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के सेवा आयामों को छू सकें। इन्टरेक्टर्स मे लीडरशीप का गुण होना अति आवश्यक है। इन्टरेक्टर्स रोटरी की युवा वह पीढ़ी है जिनके कंधों पर सेवा का विशाल क्षेत्र खड़ा है। विश्व में 109 देशों के 10700 इन्टरेक्ट क्लबों के जरीये 2 लाख से अधिक इन्टरेक्टर्स सेवा कार्य कर रहे है।
इन्टरेक्ट कमेटी के चेयरमेन डॅा. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आलोक विद्यालय के इन्टरेक्ट क्लबों के साथ अब बधिर विद्यालय के इन्टरेक्ट क्लब के जुडऩे से सेवा के नये आयाम स्थापित होंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, अध्यक्ष बी.एल.मेहता,साधना मेहता,विजयलक्ष्मी बंसल,आशा जैन सहित अन्य अतिथियों इन्टरेक्ट क्लब आलोक हिरणमगरी द्वारा तैयार किये गये सेवा कार्याे के बैनर का विमोचन किया। कार्यक्रम में केदारनाथ त्रासदी पर डॅा. प्रदीप कुमावत द्वारा निर्मित एंव मनमोहन भटनागर द्वारा संपादित मार्मिक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसे सभी ने मुक्त कंठ से सराहा।
सांस्कृतिक कमेटी के चेयरमेन डी.पी.धाकड़ ने बताया कि 15 अगस्त को रोटरी बजाज भवन में संास्कृतिक समारोह तथा 19 अगस्त को प्रात: 9 से 12 बजे तक शहर के करीब 30 विद्यालयों के बीच देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व कल प्रात: हिरण मगरी आलोक स्कूल में छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये छ: विभिन्न सदनों (रामायण, गीता, वेद, पुराण, पंचतंत्र, उपनिषद्) व इन्टरेक्ट क्लब आलोक हिरणमगरी का पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal