राजस्थान प्रान्तीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा का शपथग्रहण समारोह कल


राजस्थान प्रान्तीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा का शपथग्रहण समारोह कल

राजस्थान प्रान्तीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा का प्रान्तीय शपथ ग्रहण समारोह रविवार को प्रातःनौ बजे हिरणमगरी से. 14 स्थित सुहालका भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि अनिवासी भारतीय महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरला गुप्ता, सांसद अर्जुन मीणा, राष्ट्रीय संरक्षक संरक्षक बालेश्वरदयाल जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किशोर हेमराज जायसवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश चौधरी होगें।

 
राजस्थान प्रान्तीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा का शपथग्रहण समारोह कल

राजस्थान प्रान्तीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा का प्रान्तीय शपथ ग्रहण समारोह रविवार को प्रातःनौ बजे हिरणमगरी से. 14 स्थित सुहालका भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि अनिवासी भारतीय महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरला गुप्ता, सांसद अर्जुन मीणा, राष्ट्रीय संरक्षक संरक्षक बालेश्वरदयाल जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किशोर हेमराज जायसवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश चौधरी होगें।

इस अवसर पर बालेश्वर दयाल ने आज यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि समाज ने राज्य सरकार से गत वर्ष अपने आराध्यदेव राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जयन्ती पर एच्छिक अवकाश की मांग की लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हुई है। समाज अपने समाज बन्धुओं के लिए समाज में विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रखी है।

नव निर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष मनीषा सुहालका ने बताया कि संस्था महिलाओं के लिए नवीन रोजगार सृजन के तहत सिलाई केन्द्र की स्थापना, गृह उद्योग खोलने से समाज की अनेक महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। समाज बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के तहत समाज की निर्धन बालिकाओं को शिक्षा दिलायेगी। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में उदयपुर, कोटा,जोधपुर एवं जयपुर संभाग की 40 महिलाओं को प्रान्तीय कार्यकारिणी में स्थान दे कर संतुलन बनाये रखने का प्रयास किया है।

राष्ट्रीय महासचिव पूरणचन्द्र झरीवाल ने बताया कि समाज के देश भर में 17 संासद है। जिनके माध्यम से देशभर में समाज के आराध्यदेव की जयन्ती पर एच्छिक अवकाश की मांग केन्द्र सरकार से करेंगे। प्रथम सत्र में आयोजित होने वाले इस समारोह के विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रूपा जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशा गुप्ता, राष्ट्रीय उप महामंत्री पूनम गुप्ता,युवा कोषाध्यक्ष जुगलकिशोर जायसवाल तथा राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार मंत्री होंगे जबकि अध्यक्षता सर्ववर्गीय कलाल संगिनी की संरक्षक चन्द्रकला चौधरी करेगी।

इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि समाज अब राजनीतिक भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेगा। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में यदि समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया तो इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि समारोह के द्वितीय सत्र में जायसवाल महासभा का प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीयसंरक्षक बालेश्वर दयाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल जायसवाल एवं महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरला गुप्ता होगी। अधिवेशन में समाज स्तर पर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की जाएगी एवं आगामी कार्यक्रमो कंी रूपरेखा तय की जाएगी।

उन्होंने बताया कि समारेाह में दिल्ली,मुबंई, राजस्थान, गुजरात, पूणे से समाज के उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी एवं विधायक एवं राजनेता भाग लेंगे। साथ ही समाज के राजसथान के विभिन्न विभिन्न जिलों में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाग लेंगें। आयोजन में 1000 से अधिक समाजजनों के भाग लेने की संभावना है। नेपाल से वहां की युवा एवं खेल मामलात विभाग की पूर्वमंत्री चन्दा चौधरी भी विशेष रूप से भाग लेगी।

आयोजन की सफलता के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसमें समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। इस अवसर पर नवनियुक्त तीनों प्रदेश मंत्री राणा जायसवाल, गजेन्द्र सुहालका एवं सूर्यप्रकाश सुहालका के अलावा कोटा के सत्यनारायण मेवाड़ा,जोधपुर के मनोहरसिंह मेवाड़ा एवं सह सचिव गजेन्द्र चौधरी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags