राजपूत महासभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


राजपूत महासभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

राजपूत महासभा संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत के नेतृत्व में वर्ष 2013 की कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि राधाकृष्ण राठौड़ ने शपथ दिलाई। रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी राधाकृष्ण राठौड़ थे, जबकि अध्यक्षता बेदला सरपंच गीता कंवर राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि हरि सिंह सौलंकी एवं सुशीला देवी सौलंकी थे।

 

राजपूत महासभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

राजपूत महासभा संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत के नेतृत्व में वर्ष 2013 की कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि राधाकृष्ण राठौड़ ने शपथ दिलाई। रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी राधाकृष्ण राठौड़ थे, जबकि अध्यक्षता बेदला सरपंच गीता कंवर राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि हरि सिंह सौलंकी एवं सुशीला देवी सौलंकी थे।

समारोह में संस्थान की 2013 की कार्यकारिणी में दलपत सिंह चूंडावत अध्यक्ष, विरेंद्र सिंह सौलंकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भंवर सिंह चौहान उपाध्यक्ष, गणपत सिंह पंवार सचिव, एडवोकेट करण सिंह चौहान उप सचिव, नंदकुमार सिंह सिसोदिया कोषाध्यक्ष, मेहताब सिंह सिसोदिया संगठन मंत्री, विजय सिंह भाटी उप संगठन मंत्री, महेंद्र सिंह राठौड़ व तेज सिंह सिसोदिया प्रचार सचिव, सुदर्शन सिंह भाटी प्रवक्ता, फतह सिंह राठौड़ खेल एवं युवा संगठन प्रभारी के अलावा महिला समिति के अध्यक्ष सरस्वती तंवर एवं सचिव ललिता यदुवंशी को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत ने विभिन्न कमेटियों की घोषणा की जिसमें सामूहिक विवाह प्रभारी जय सिंह पंवार को मनोनीत किया वहीं सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह संयोजक जसवंत सिंह चौहान और सह संयोजक जब्बर सिंह पंवार एवं दलपत सिंह चौहान को मनोनीत किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात समाज में एकता स्थापित करने के साथ ही वर्ष 2013 में बसंत पंचमी पर आयोजित सामूहिक विवाह में राजपूत समाज से सहयोग की अपील की। समारोह का संचालन पूर्व महामंत्री जय सिंह पंवार ने किया और धन्यवाद की रस्म दलपत सिंह चूंडावत ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags