सुहानी सर्दी आंदोलन के तहत 20000 बेटियों को स्वेटर वितरण
नमो विचार मंच के “सुहानी सर्दी आन्दोलन” और “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” के सयुंक्त तत्वाधान में सरकारी स्कूल की 20,000 बेटियों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किये जा रहे है, इसी क्रम में आज 09/12,2017 में ऋषभदेव तहसीलदार केसर सिंह जी, लक्ष्मी लाल दोवडिया, लोकेश वाणावत, महावीर कोठारी, शिवलाल मीणा, सुरेश त्रिवेदी एवं समस्त नमो मंच के सभी सदस्यो की उपस्तिथि में पहली से पांचवी की बच्चि
नमो विचार मंच के “सुहानी सर्दी आन्दोलन” और “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” के सयुंक्त तत्वाधान में सरकारी स्कूल की 20,000 बेटियों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किये जा रहे है, इसी क्रम में आज 09/12,2017 में ऋषभदेव तहसीलदार केसर सिंह जी, लक्ष्मी लाल दोवडिया, लोकेश वाणावत, महावीर कोठारी, शिवलाल मीणा, सुरेश त्रिवेदी एवं समस्त नमो मंच के सभी सदस्यो की उपस्तिथि में पहली से पांचवी की बच्चियों को नए स्वेटर वितरित किये गए।
आज उदयपुर संभाग के एक दिन एक साथ 13 स्थानों पर स्वेटर वितरण का कार्यक्रम था। नमो विचार मंच के ऋषभदेव के अध्यक्ष अभिषेक दोवडिया ने बताया की गुजरात के राजकोट, गांधीनगर, मेहसाना, हिम्मतनगर में 4500 और राजस्थान के जिलों में 3200 नए स्वेटरों का वितरण अब तक किया जा चूका है।
गाँव की बेटियों को पढने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह महाभियान चलाया जा रहा है अक्सर ये देखा जाता है कि सर्दियों में सरकारी स्कूलों में बच्चों कि उपस्तिथि कम हो जाती है। सुहानी सर्दी आन्दोलन का समापन 20 जनवरी को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की उपस्तिथि में नई दिल्ली में होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal