झपट्टा मार उड़ा ले गए सवा तोला सोने की चैन
आज हिरण मगरी थाना क्षेत्र के पानेरियों की मादरी में महिला की सोने की चेन बाईक सवार उच्चक्के उडा ले गए।
आज हिरण मगरी थाना क्षेत्र के पानेरियों की मादरी में महिला की सोने की चेन बाईक सवार उच्चक्के उडा ले गए।
जानकारी अनुसार सुशीला पत्नी शांति लाल जैन निवासी 37, मयूर कोलोनी, धोली मगरी, पानेरियों की मादड़ी आज दोपहर 2:00 बजे अशोक नगर जाने के लिए घर से निकल कुछ दूर चली ही थी कि बाईक पर सवार दो युवको ने उसके गले में पहनी सवा तोले की सोने की चेन झपट ली ।
सुशीला जैन ने बताया कि वो घर से निकल कर ओटो पकड़ने जा रही थी, तभी दो युवक जिनकी उम्र लगभग 20-25 साल थी, एक काली मोटरसाईकिल पर सवार होकर पीछे से आकर निकल गए, और थोड़ी दुरी पर जाकर युवक घूमकर तेजी से पास से निकलते हुए झपट्टा मार चेन उड़ा ले गए।
हिरण मगरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जगह-जगह नाकाबंदी करवाई परन्तु उचक्कों का कोई सुराग नहीं मिला ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal