सैयदी दाउद भाई साहब का सालाना उर्स रविवार को
शिया दाउदी बोरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन से मिली जानकारी के अनुसार शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द रविार 28 दिसम्बर को सैयदी खान्जीफीर साहब की दरगाह में मदफून सैयदी दाउद भाई साहब मुल्ला मेहमूद जी का सालाना उर्स अत्यन्त अकीदत व अहतराम से मनायेंगें ।
शिया दाउदी बोरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन से मिली जानकारी के अनुसार शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द रविार 28 दिसम्बर को सैयदी खान्जीफीर साहब की दरगाह में मदफून सैयदी दाउद भाई साहब मुल्ला मेहमूद जी का सालाना उर्स अत्यन्त अकीदत व अहतराम से मनायेंगें ।
शिया दाउदी बोरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि शनिवार को उर्स की पूर्व संध्या पर स्थानीय सैयदी खान्जीफीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद में भाई साहब सैफुद्दीन भाईसाहब की सदारत में उर्स की मजलिस आयोजित होगी । मजलिस की शुरुआत कुरआन की तिलावत से होगी तत्पश्चात् सैयदी दाउद भाई साहब की शानात व फजीलतों का जिक्र किया जायेगा । मौला इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों की याद में मातम मनाया जायेगा ।
उर्स की पूर्व संध्या पर एवं उर्स के दिन जायरीन फूलों की चादर चढा कर जियारत करेंगें एवं अपने रुहानी पैशवा मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब के लिये 53 वे दाई-उल-मुतलक सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी व सेहतों आफियत के लिये और मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआऐं मांगेंगें ।
डा. मूमिन ने बताया कि मालिक-ए-दो जहॉ सरवर-ए-कायेनात पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन ईद-ए-मीलादुन्नबी 2 जनवरी शुक्रवार अत्यन्त हर्षोल्लास से मनाया जायेगा । 1 जनवरी गुरुवार को मीलाद मुबारक की पूर्व संध्या पर खुशी की मजलिस आयोजित होगी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
