सैयदना साहब की वायज मुबारक का हुआ सीधा प्रसारण


सैयदना साहब की वायज मुबारक का हुआ सीधा प्रसारण

मौला अलीमुश्किलकुशा अली का शहादत दिवस दिवस मनाया गया - सैयदना साहब की वायज मुबारक का हुआ सीधा प्रसारण ।

 

मौला अलीमुश्किलकुशा अली का शहादत दिवस दिवस मनाया गया – सैयदना साहब की वायज मुबारक का हुआ सीधा प्रसारण ।

रोजा नमाज बन्दगी और इबादत का पवि़त्र महीने रमजान के की 19 तारीख कल रविवार को शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के दामाद अली मुश्किलकुशा अमीरुलमूमिनीन का शहादत दिवस अत्यन्त अकीदत व अहतराम के साथ मनाया ।

दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर शिया दाउदी बोहरा समाज के रुहानी पैशवा 53वें दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने मुम्बई स्थित सैफी मस्जिद में वायज फरमाई जिसका सम्पूर्ण विश्व में सीधा प्रसारण किया गया ।

यहाॅ उदयपुर में स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीफीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद, ,मल्ला तलाई, मस्जिद व सैफी हाॅल में सीधा प्रसारण ठीक प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हो गया । अकीदतमन्द समय से पूर्व मस्जिदों में उपस्थित होने लग गये । रुहानी पैशवा ने वायज में फरमाया अकीदतमन्द आपस में मनमुटाव न रखे काई गल्ती हो गई हो तो परस्पर एक दूसरे को माफ कर दें । मन में बैर भाव लेकर न चले । परस्पर एक दूसरे की मदद करें ।

आपने अपने अकीदतमन्दों से आहवाहन किया कि जन कल्याण ,समाज सेवा और मुल्क की तरक्की के कामों में हमेशा अपना सहयोग देते रहे । आपन अपने अकीदतमन्दों को हुक्का,तम्बाकू,सिगरेट,शराब और ब्याज जेसी हराम चीजों से दूर रहने की हिदायत दी ।आपने अपने अकीदतमन्दों को यह भी हिदायत दी कि कभी भी किसी को गाली न दे, पर निन्दा और चुगली जेसी खराब आदते हो तो उन्हें छोड. दें ।

आपने अली मुश्किलकुशा और पंजतन पाक की शानातों का जिक्र किया । अली मुश्किलकुशा और इमाम हुसैन की शहादत का जब जिक्र किया तो अश्रुधारायें बह निकल और मातम का कोहराम मच गया । वायज के बाद अकीदतमन्दों ने शुक्र के सजदात अदा कर अपने रुहानी पैशवा 53वें दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त.उ.श.) की उम्र दराजी की दुआयें मांगी एवं साथ ही साथ अपने मुल्क हिन्दुस्तान की तरक्की व खुशहाली की दुआयें भी मांगी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags