T20 क्रिकेट का आगाज आज से
शहर के फ़ील्ड क्लब स्थित महाराजा शत्रुधमन सिंह शिवरात्रि विद्यापीठ संस्थान द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट का उद्घाटन हुआ; पहले दिन मार्बल क्रिकेट क्लब और पैरागोन टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें मार्बल क्रिकेट क्लब की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट के सभी मैच आईपीएएल की तर्ज पर खेले जाएँगे।
शहर के फ़ील्ड क्लब स्थित महाराजा शत्रुधमन सिंह शिवरात्रि विद्यापीठ संस्थान द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट का उद्घाटन हुआ; पहले दिन मार्बल क्रिकेट क्लब और पैरागोन टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें मार्बल क्रिकेट क्लब की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट के सभी मैच आईपीएएल की तर्ज पर खेले जाएँगे।
आयोजन सचिव घनश्याम जोशी ने बताया कि, पैरागोन टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पैरागोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 105 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच के दौरान मार्बल क्रिकेट क्लब टीम के गेंदबाज महिपाल सिंह ने 3 ओवर में 2 विकेट चटकाए और 15 रन देकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
दूसरी पारी में मार्बल क्रिकेट क्लब ने ओपनर बल्लेबाजों द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बल पर बिना विकेट गंवाए जीत हासिल की। धीरज सहदेव ने 34 बॉल में 42 रन बनाए और मेन ऑफ़ द मैच रहे।
धीरज सहदेव को राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मनोहर सिंह द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। अगले सभी मैच 26 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक शिकारबाड़ी होटल के क्रिकेट ग्राउंड में होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal