प्रादेशिक सेना भर्ती 27 से
उदयपुर में 30 इन्फेन्ट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) ग्रेनेडियर्स द्वारा उदयपुर में 27 अप्रैल से 6 मई तक सैनिक लिपिक, सैनिक सामान्य ड्यूटी, चैफ कम्यूनिटी आदि पदों की भर्ती की जायेगी। जिसमें 18 से 42 वर्ष आयुवर्ग के योग्यताधारी पूर्व सैनिक एवं नवयुवक भाग लेंगे।
उदयपुर में 30 इन्फेन्ट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) ग्रेनेडियर्स द्वारा उदयपुर में 27 अप्रैल से 6 मई तक सैनिक लिपिक, सैनिक सामान्य ड्यूटी, चैफ कम्यूनिटी आदि पदों की भर्ती की जायेगी। जिसमें 18 से 42 वर्ष आयुवर्ग के योग्यताधारी पूर्व सैनिक एवं नवयुवक भाग लेंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल गुमानसिंह राव ने बताया कि भर्ती में जनरल ड्यूटी के 111 क्लर्क (स्टाफ ड्यूटी), इक्वीप मैट रिपेयर, चेफ कम्यूनिटी, ड्रेसर (बारबर) के एक-एक तथा हाउस कीपर के तीन रिक्त पदों के लिए भर्तियां की जाएगी।
भर्ती के इच्छुक उम्मीद्वारों को शिक्षा व बोर्ड मूल प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बारह 5 गुणा 4 सेमी के रंगीन फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र और सरकारी सेना में होने पर नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना होगा। 28 अप्रैल 1973 से पूर्व एवं 28 अप्रैल 1997 के पश्चात जन्मे व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे। अभ्यर्थियों के भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अर्हता परीक्षाएं उत्तीर्ण करने पर मेरिट आधार पर चयन का अवसर दिया जायेगा। पूर्व सैनिक/सैनिक युद्ध विधवाओं के आश्रितों को प्रमाण पत्र के आधार पर भर्ती में प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने भर्ती कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को अजमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, जालौर, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, बूंदी जिले एवं आंध्र प्रदेश व गुजरात राज्य के अभ्यर्थियों, 29 को प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, करौली, जयपुर जिले एवं गोवा राज्य के अभ्यर्थियों, एक मई को बाड़मेर, बीकानेर, दौसा, चुरू जिले एवं केरल तथा तमिलनाडू राज्य के अभ्यर्थियों, 3 को जैसलमेर, झुंझुनूंू, भरतपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों एवं महाराष्ट्र व कर्नाटक राज्य के अभ्यर्थियों, 5 मई को पाली, अलवर, जोधपुर, नागौर सहित केन्द्र शासित प्रदेश दादरा, द्वीप, लक्षद्वीप एवं पांडिच्चेरी के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा, दौड़, शारीरिक परीक्षा सुबह 6 बजे से होगी। शेष दिवसों में मेडिकल परीक्षा होगी। भर्ती टोकन जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से जारी किये जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal